- विज्ञापन -
Home Entertainment लाल साड़ी में अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह ने लगा दिया...

लाल साड़ी में अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह ने लगा दिया यहाँ हाथ, एक्ट्रेस हो गई रोमांटिक

- विज्ञापन -

Ka Bhail Tora Macine Ke Song: भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी एक जमाने से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी में से एक मानी जाती है. दोनों कलाकार जिस किसी फिल्म या वीडियो में साथ दिख जाते हैं, उसका लोकप्रिय होना तय होता है. अक्षरा और पवन सिंह के फिल्म धड़कन का एक गाना दईया रे दईया यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस दोनों की जोड़ी पर फिदा हो रहे हैं. कई सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर इस रोमांटिक जोड़ी के वीडियो वायरल हो रही है. इस गाने का बोल है का जाने का भइल तोहरा मशीन के.. दईया रे दईया. फैंस इस डांस को देखने के बाद बोल रहे हैं दईया रे दईया.

खूब वायरल हो रहा है गाना

गाने में पवन सिंह ने अक्षरा सिंह के साथ काफी हॉट डांस किया है. वहीं फिल्म में गाना पवन सिंह और अक्षरा सिंह दोनों ने मिलकर गाया है. गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखा है. इसके म्यूजिक छोटे बाबा ने कंपोज किया है. ये फिल्म काफी पहले रिलीज हो चुकी है. मगर अचानक इस फिल्म का गाना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. नेट यूजर इस रोमांटिक कपल की हॉट जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने की रिल के साथ फूल गाने पर अचानक से लाइक और शेयर बढ़ने लगे हैं.

विवादों में रह चुकी है दोनों की जोड़ी

पवन सिंह से सारे रिश्ते खत्म करने के बाद अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘शादी के बाद मैं किसी की लाइफ में दखलंदाजी नहीं करना चाहती थी। ना ही मैं किसी की रखैल बनकर रहना चाहती थी। किसी और महिला की जिन्दगी भी बर्बाद नहीं करना चाहती थी।’

हालांकि, अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज करवाया था। अक्षरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब से उन्होंने पवन सिंह के खिलाफ इंटरव्यू दिया है, तब से ही वह उन्हें धमकियां दिलवा रहे हैं। वह मुझे फोन कर रहे हैं और गालियां दिलवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर दूसरे नाम के अकाउंट से बदनाम करने की को कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वह सोचते हैं कि मैं इन सबसे डरकर भाग जाऊंगी या सुसाइड कर लूंगी तो ऐसा कुछ नहीं है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version