Bhojpuri : भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव को आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. खेसारी लाल यादव ने काफी मुश्किलों से जूझकर यह मुकाम हासिल किया है। खेसारी लाल यादव के गाने ऐसे हैं कि आप इसे दुनिया के कोने-कोने में बजाते हुए सुन सकते हैं. खेसारी लाल यादव के वीडियो यूट्यूब पर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. आज भी खेसारी लाल यादव का कोई भी गाना रिलीज होते ही वायरल होने लगता है.
ऐसे में आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और शिप्रा गोयल का गाया एक भोजपुरी सुपरहिट गाना ‘रोमांटिक राजा’ इन दिनों एक बार फिर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का ये गाना रिलीज होने के बाद से ही बवाल मचा रहा है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव के इस गाने ‘रोमांटिक राजा’ का वीडियो बेहद ही बॉलीवुड अंदाज में फिल्माया गया है.जहां इस वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने के वीडियो ने एक बार फिर से बवाल मचा दिया है. बता दें कि इस गाने के वीडियो में शिप्रा गोयल बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
खेसारी लाल यादव और शिप्रा गोयल द्वारा गाए गए भोजपुरी सुपरहिट गाने ‘रोमांटिक राजा’ के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं और इसका संगीत शिप्रा गोयल ने दिया है। इस ट्रैक को मुदस्सर खान ने निर्देशित और कोरियोग्राफ किया है। इसका म्यूजिक अभिजीत वघानी ने प्रोड्यूस किया है।खेसारी लाल यादव और शिप्रा गोयल द्वारा गाए गए भोजपुरी सुपरहिट गाने ‘रोमांटिक राजा’ का वीडियो ब्लू बिट स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस वीडियो को अब तक 14,039,598 से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं इसे 5 लाख 43 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.