- विज्ञापन -
Home Entertainment Abhishek Karishma Love Story: प्यार होने के बाद क्यों अधूरी रही अभिषेक...

Abhishek Karishma Love Story: प्यार होने के बाद क्यों अधूरी रही अभिषेक करिश्मा की लव स्टोरी, जानिए प्रेम कहानी

- विज्ञापन -

Abhishek Karishma Love Story: आपने फिल्मी पर्दे पर कई प्रेम कहानियां Abhishek Karishma Love Story देखी होंगी, जिनमें से कुछ पूरी होती हैं तो कुछ अधूरी रह जाती हैं। लेकिन ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही नहीं होता बल्कि कुछ कहानियां असल जिंदगी में भी अधूरी रह जाती हैं। कुछ ऐसी ही है करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की लव स्टोरी। ये दोनों नाम एक होने के लिए बनाए गए थे लेकिन हो नहीं पाए। लेकिन जब भी अधूरी प्रेम कहानियों का जिक्र होगा तो उनका नाम जरूर लिया जाएगा। तो आइए हम आपको बताते हैं कि क्यों अधूरी रह गई इस जोड़ी की प्रेम कहानी।

करिश्मा की मुलाकात

बात फरवरी 1997 की है जब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली श्वेता का रिश्ता कपूर खानदान की बेटी ऋतु नंदा के बेटे निखिल से तय हुआ था। इस रिश्ते के बाद कपूर और बच्चन परिवार काफी करीब आ गए थे। शादी में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था और हर रस्म में उनका खास ख्याल रखा गया था। इसी दौरान अभिषेक और करिश्मा की मुलाकात हुई। इसी बीच दोनों एक दूसरे के करीब आए और प्यार परवान चढ़ा।

पहली फिल्म रिफ्यूजी

दोनों भले ही एक-दूसरे के करीब आए हों, लेकिन रिश्ते को कभी खुलकर जाहिर नहीं किया। फिर अभिषेक बच्चन को उनकी पहली फिल्म रिफ्यूजी मिली। इस फिल्म में उनके अपोजिट करिश्मा की छोटी बहन करीना थीं। कहा जाता है कि करीना अभिषेक जीजू को सेट पर बुलाती थीं। करिश्मा अक्सर अभिषेक की फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं। हालांकि ये फिल्म तो फ्लॉप हो गई लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।

सगाई का ऐलान

मामला तब सामने आया जब अमिताभ बच्चन ने अपने 60वें जन्मदिन पर सगाई का ऐलान किया। तब यह रिश्ता पूरी दुनिया के सामने आया। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। दोनों प्रेमियों की किसी की नजर लग गई। अमिताभ ने भले ही अभिषेक और करिश्मा की लव स्टोरी का खुलासा किया हो लेकिन करिश्मा की मां बबिता अभिषेक को ज्यादा पसंद नहीं करती थीं लेकिन फिर भी करिश्मा ने उनसे सगाई कर ली।

- विज्ञापन -
Exit mobile version