Akshara Singh: जब भी भोजपुरी सिनेमा का जिक्र आता है तो इस इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नाम हर किसी की जुबान पर आ ही जाता है. अक्षरा आज के समय में भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की है. आज अक्षरा सिंह 29 साल की हो गई हैं। बिहार के पटना में 30 अगस्त 1993 को जन्मीं अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं.उनके गाने भी फैन्स को दीवाना बनाते हैं. लेकिन अक्षरा सबसे ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अक्षरा और पवन सिंह का प्यार किसी से छुपा नहीं है। आइए आज हम आपको बताते हैं इनकी लव स्टोरी।
रील से बनी थी रियल लाइफ
अक्षरा सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी। लेकिन पवन सिंह के साथ उनकी नजदीकियां साल 2015 में बढ़ने लगीं। जब भी दोनों को एक साथ देखा जाता था तो हंगामा ही मचा देते थे।ऐसे में फैंस के बीच दोनों को साथ देखने की डिमांड बढ़ने लगी और फिर दोनों भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी साबित हुई. अक्षरा और पवन सिंह के गाने ‘भर जटा धोड़ी में पसीना’, ‘तानी फेरे दी करवाटिया’, ‘हमौ जवान बनी तुहू जवान’ और ‘पतर छेतर छोटकी जहांजिया’ आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.
कैसे खत्म हुआ उनका रिश्ता
अक्षरा सिंह और पवन सिंह करीब तीन साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। इस दौरान अक्षरा ने पवन पर प्यार बरसाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा और हर मुश्किल समय में अभिनेता के साथ खड़ी रही। इतना ही नहीं अक्षरा सिंह पवन सिंह से शादी करना चाहती थीं। लेकिन पवन सिंह ने रातों-रात ज्योति सिंह से शादी कर सबको चौंका दिया। इसके बाद से दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए।
अक्षरा का पवन सिंह पर लगाया आरोप
पवन सिंह से सारे रिश्ते खत्म करने के बाद अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘शादी के बाद मैं किसी की जिंदगी में दखल नहीं देना चाहती थी। ना ही मैं किसी की मालकिन बनना चाहती थी। किसी और महिला का जीवन भी बर्बाद नहीं करना चाहता था।
हालांकि अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज कराया था। अक्षरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब से उन्होंने पवन सिंह के खिलाफ इंटरव्यू दिया है तब से वह उन्हें धमकी दे रहे हैं। वह मुझे बुला रहा है और गाली-गलौज कर रहा है। सोशल मीडिया पर दूसरे नाम के अकाउंट से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन वह सोचता है कि अगर मैं इस सब से भाग जाऊं या आत्महत्या कर लूं तो ऐसा कुछ नहीं है।