- विज्ञापन -
Home Entertainment Big Boss 16: बिग बॉस के घर में नही आना चाहती थी...

Big Boss 16: बिग बॉस के घर में नही आना चाहती थी श्रीजीता डे कई बार ठुकरा चुकी थी ऑफर, फिर ऐसे राजी हुई एक्ट्रेस

- विज्ञापन -

Big Boss 16: टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) को कई बार बिग बॉस का ऑफर मिला है। अब उन्होंने शो का हिस्सा बनने का फैसला क्यों किया? इसका खुलासा हो गया है। टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने टीवी सीरियल ‘उतरन’ में तपस्या के रूप में काफी लोकप्रियता हासिल की थी।

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम

‘उतरन’ के अलावा श्रीजिता डे ‘कोई लौट के आया है’ और ‘तुम्ही हो बंधु सखा तुम्हारी हो’ जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं। श्रीजिता डे टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनकी पॉपुलैरिटी के चलते उन्हें कई बार बिग बॉस Big Boss 16 ने ऑफर किया था, लेकिन हर बार एक्ट्रेस ने इसे ठुकरा दिया।

शो में जाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड ने मनाया

श्रीजीता डे इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 16’ में नजर आ रही हैं. हाल ही में बिग बॉस के ऑफर को ठुकराने की वजह पहले भी बताई जा चुकी है। ‘ईटाइम्स’ को दिए एक ताजा इंटरव्यू में श्रीजिता डे ने कहा, “मुझे कई बार बिग बॉस का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन मैं उस समय तैयार नहीं थी। इस बार जब मुझे शो की पेशकश की गई, तो मेरे मंगेतर माइकल बीपी मुझे मनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

माइकल बीपी को डेट कर रही हैं श्रीजिता

श्रीजिता ने आगे कहा, “उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा और चुनौतीपूर्ण मौका है और मुझे किसी भी चुनौती से भागना नहीं चाहिए. मेरे दोस्तों ने भी शो में भाग लेने की जिद की। उन्होंने कहा कि, मैं इससे बहुत कुछ सीखूंगा। श्रीजिता डे पिछले कई सालों से माइकल बीपी को डेट कर रही हैं। पिछले साल यानि दिसंबर 2021 में दोनों ने पेरिस में सगाई की थी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version