Chanakya Niti For Married Life: आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) को दुनिया के सबसे महान अर्थशास्त्री, राजनेता और राजनयिक में से एक माना जाता है। अपनी नीतियों के बल पर उन्होंने एक साधारण बालक चंद्रगुप्त मौर्य को भी भारत का सम्राट बना दिया। उनके द्वारा रचित नैतिकता में मानव जीवन को सरल और सफल बनाने से जुड़ी कई बातों का उल्लेख किया गया है।
चाणक्य ने अपनी नैतिकता में परिवार, शत्रु, मित्र, वैवाहिक जीवन, धन आदि के साथ-साथ स्त्री से संबंधित कई बातों का भी उल्लेख किया है। आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र में स्त्री के गुणों के साथ-साथ स्त्री-पुरुष के संबंध का भी उल्लेख किया है। उन्होंने महिलाओं को लेकर पुरुषों को कुछ ऐसे टिप्स दिए हैं जो एक पति को कभी भी अपनी पत्नी को नहीं बताना चाहिए।
कभी न करें पूरी कमाई का जिक्र
आचारण चाणक्य का कहना है कि पति को कभी भी अपनी पत्नी को पूरी कमाई के बारे में नहीं बताना चाहिए। उनका मानना है कि अगर पत्नी को अपने पति की कमाई के बारे में पता चल जाता है तो वह उन्हें खर्च करना बंद कर देती है। वहीं पुरुषों को बाहर रहकर भी कुछ ऐसे खर्चे करने पड़ते हैं, जो बेहद जरूरी हैं। इससे दिक्कतें बढ़ जाती हैं।
अपमान का भी न करें जिक्र
आचार्य चाणक्य का कहना है कि पुरुष को कभी भी अपनी पत्नी के सामने किए गए अपमान का जिक्र नहीं करना चाहिए। महिलाओं के बारे में यह माना जाता है कि जब भी कोई झगड़ा या मतभेद होता है तो वे इस अपमान का बार-बार जिक्र करके ताना मारती हैं। जिससे घाव हरे हो जाते हैं।
बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स 👇 👇
Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भर, ऐसे करें आवेदन
Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरी, अब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोन; जानिए पूरी डिटेल
Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतान, विवरण से समझें
Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पति, जानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?