- विज्ञापन -
Home Entertainment Four More Shots Please 3: ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 3’ के तीसरे...

Four More Shots Please 3: ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 3’ के तीसरे सीजन का ऐलान, दोस्ती और रोमांस से भरपूर ये शो इस दिन होगा रिलीज

- विज्ञापन -

Four More Shots Please 3: बोल्ड, बेबाक और बिंदास 4 दोस्तों की कहानी एक बार फिर वापस आ गई है। जी हां हम बात कर रहे हैं ड्रामा, दोस्ती और रोमांस से भरपूर वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ की। इसी महीने इस शो का तीसरा सीजन दस्तक देने जा रहा है। इस शो में हमें एक बार फिर सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू के बीच दोस्ती का नया रूप देखने को मिलेगा। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3’ के निर्माताओं ने शो की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह शो इसी महीने की 21 तारीख को रिलीज होगा। पिछले दो सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

बोल्ड कंटेंट की वजह से हिट रहा शो
फोर मोर शॉट्स प्लीज के दोनों सीजन ने अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी। पहले सीजन का प्रीमियर साल 2019 में हुआ था और दूसरा साल 2020 में आ चुका है। इस शो के बोल्ड सीन को लेकर दर्शकों की ओर से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। फिलहाल यह सीरीज एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ आ रही है 

A post shared by prateik babbar (@_prat)

यह शो 4 दोस्तों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है
यह वेब सीरीज चार महिलाओं की कहानी है, जिनकी दोस्ती बेहद अटूट है। अच्छे-बुरे समय में ये एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। ये चारों लड़कियां अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती हैं।

इस बार कौन दिखेगा?
नए सीजन में सयानी गुप्ता, बानी जे, कीर्ति कुल्हारी और मानवी गगरू के अलावा और भी नए चेहरे नजर आने वाले हैं. जिसमें जिम सर्भ, रोहन मेहरा और सुशांत सिंह नजर आएंगे। आपको बता दें, जोयिता पटपटिया द्वारा निर्देशित देविका भगत द्वारा लिखित यह सीरीज प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशन द्वारा निर्मित है। फोर मोर शॉट्स प्लीज के तीसरे सीजन का प्रीमियर 21 अक्टूबर 2022 से होगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version