- विज्ञापन -
Home Entertainment Ira Khan Photo: मंगेतर नूपुर शिखर की गोद में बैठी इरा खान,...

Ira Khan Photo: मंगेतर नूपुर शिखर की गोद में बैठी इरा खान, वायरल हुई तस्वीरें

Ira Khan Photo: आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर वैसे तो काफी एक्टिव रहती हैं इरा खान लाइमलाइट से बेहद दूर रहती हैं लेकिन फिर भी अपनी बोल्ड फोटोस की वजह से सुर्खियां बटोर टी हैं वही इस बार हीरा चर्चा का विषय बन चुकी है दरअसल इरा खान Ira Khan Photo ने इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर नूपुर शेखर के साथ बड़े ही रोमांटिक अंदाज में तस्वीरें साझा की है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

- विज्ञापन -

इरा मंगेतर के साथ हुई रोमांटिक

इन तस्वीरों में आयरा खान अपने मंगेतर की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में जहां आयरा खान नुपुर शिखर की तरफ देख रही हैं। वहीं नूपुर एक हाथ में कॉफी का मग पकड़े सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर की बात करें तो दोनों घड़ी की तरफ देखते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयरा ने लिखा, ‘हाय’। नूपुर ने आयरा के हाय का जवाब देते हुए कमेंट किया, “हाय बेब्स, आई लव यू”।

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

कई साल रहा रिलेशनशिप

इतना ही नहीं दोनों का रिलेशनशिप याद कर रहा और कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आयरा खान ने हाल ही में नूपुर शिखर से सगाई की है। बता दें कि आयरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। वहीं नुपुर शिखर एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। आयरा और नूपुर के रिश्ते को लेकर आमिर खान को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है। हालांकि, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपने बच्चों को पिता की तरह नहीं बल्कि एक अच्छे दोस्त की तरह मानते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version