- विज्ञापन -
Home Entertainment Kanishka Soni Pregnancy: कनिष्का ने खुद से की थी शादी, अब हुई...

Kanishka Soni Pregnancy: कनिष्का ने खुद से की थी शादी, अब हुई सेल्फ प्रेगनेंट, जानिए क्या है सच्चाई

- विज्ञापन -

Kanishka Soni Pregnancy: टीवी एक्ट्रेस दीया और बाती में दिखने वाली कनिष्का सोनी Kanishka Soni ने अभी हाल फिलहाल में ही खुद से शादी की थी और सुर्खियों में बनी हुई थी दरअसल कनिष्का सोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुद की शादी भी शेयर की थी जिसमें वह खुद को सिंदूर लगा रही थी मंगलसूत्र पहनकर फोटोस शेयर की थी एक्ट्रेस की यह तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया पर मानो तहलका मच गया फैंस भी हैरान रह गए लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि अब कनिष्का खुद को शादी करने के 2 महीने बाद प्रेगनेंट Kanishka Soni Pregnancy हो गई है।

A post shared by Kanishka Soni (@itskanishkasoni)

एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

या चर्चा सुर्खियां बटोर रहा है वही कनिष्का सोनी ने खुद तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि मैं सिर्फ मैरिड की तरह सिर्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं यह बस यू एस ए का शानदार पिज़्ज़ा बर्गर है जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ गया है लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं मैं यहां इंजॉय कर रही हूं।

एक्ट्रेस ने खुद से की थी शादी

यह तो आप जानते ही होंगे कि कनिष्का सोनी ने 2 महीने पहले ही खुद से शादी की थी उन्होंने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते समय दी थी आप उन तस्वीरों में देख सकते हैं कि वह गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर सजाए हुए हैं कनिष्का सोनी ऐसा करने वाली भारत की दूसरी महिला है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version