- विज्ञापन -
Home Entertainment Kantara Movie: कांतारा ने केजीएफ का रिकॉर्ड किया तहस नहस, विवादों से...

Kantara Movie: कांतारा ने केजीएफ का रिकॉर्ड किया तहस नहस, विवादों से पार होकर बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Kantara Movie: बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) हर मामले में हमेशा सबसे आगे रही है लेकिन इस बार मात्र एक कन्नड़ फिल्म नहीं बॉलीवुड (Bollywood) को तगड़ा झटका दिया है आपने सुना होगा कांतारा मूवी (Kantara Movie) ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है खासकर दिवाली के समय में इस मूवी को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला है या फिर अभी हाल ही में रिलीज हुई है मूवी के रिलीज होने के साथ-साथ लोग गूगल पर कांतारा का मतलब भी खोज रहे हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही कांतारा का हिंदी मतलब जान पाए हैं। तो चलिए जानते हैं कांतारा का सही अर्थ क्या है।

- विज्ञापन -

आपको बता देंगे कांतारा फिल्म एक एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्म है। जिस का हिंदी में मतलब होता है रहस्यमई जंगल। जिस प्रकार जंगल के राजा को शेर कहा जाता है ठीक उसी प्रकार कन्नड़ भाषा में जंगल के देवता को कांतारे कहा जाता है। इस पूरे घटनाक्रम को ध्यान में रखकर निर्माता ने फिल्म का नाम कांतारा रखा है। कन्नड़ भाषा की फिल्म अब चारों और सुर्खियां बटोर रही है।

फिल्म का बजट और कमाई (Film Budget And Earning) 

अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म केजीएफ से आगे निकल चुकी है फिल्म की मूल भाषा कन्नड़ है जो कि 14 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है पूरी फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए था जिसके बाद अब तक फिल्म ने 200 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं फिल्म की लागत और फिल्म की कमाई को देखते हुए बॉलीवुड में मानो बाढ़ सी आ गई है केजीएफ के बाद या ऐसी फिल्म है जिसने विवादों से आगे बढ़कर लोगों का अच्छा रिस्पांस पाकर इतनी तगड़ी कमाई की है.

#Kantara *#Hindi version* is rock-steady on [second] Mon… [Week 2] Fri 2.05 cr, Sat 2.55 cr, Sun 2.65 cr, Mon 1.90 cr. Total: ₹ 24.15 cr. #India biz. Nett BOC. pic.twitter.com/n7qsCUUgFU

— taran adarsh (@taran_adarsh) October 25, 2022

फिल्म के सुपरहिट होने की वजह

वैसे तो फिल्म के सुपरहिट होने के कई अहम कारण है लेकिन उनमें से सबसे अहम कारण यह है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नाराजगी बेहद बढ़ गई बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक पहले हॉलीवुड को कॉपी करते थे वही अब साउथ की फिल्मों की नकल करने लगे हैं और यही वजह है कि हिंदी दर्शक भी साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हैं जिसका एक जीता जाता उदाहरण केजीएफ रहा है। केजीएफ के बाद हिंदी दर्शकों ने बॉलीवुड से खुद को दरकिनार कर साउथ की फिल्मों को तवज्जो दी है साथ ही कांतारा जैसी फिल्मों का बेहद इंतजार भी किया है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version