Kaun Banega Crorepati 14: टेलीविजन का मशहूर क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) नए सीजन के शुरू होते ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। यह शो हमेशा से लोगों का पसंदीदा रहा है. ऐसे में शो के 14वें सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. शो के अलावा लोग इसके होस्ट को भी काफी पसंद करते हैं. पिछले कई सालों से इस शो को होस्ट कर रहे बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनका अंदाज लोगों को खासा पसंद आ रहा है.
इस शो के जरिए एक्टर फैन्स के साथ अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करते नजर आते हैं. इसी क्रम में हाल ही में एक्टर ने अपना एक किस्सा फैन्स के साथ शेयर किया. हाल ही में प्रसारित हुए शो के लेटेस्ट एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नजर आए. उन्होंने अपने खेल की शुरुआत 3 लाख 20 हजार के सवाल से की। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सभी से शेयर किया, जिसे सुनकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया.
अभिनेता ने बताया कि जब मैं छोटा था तो मेरे माता-पिता घर पर कहते थे कि यह करो, वह करो। तब मेरी मां ने मुझसे कहा कि तुम संगीत सीखो। बस फिर क्या था वह एक शास्त्रीय संगीत गुरु जी को लेकर आए, जिनका नाम पाठक जी था। वह हमें सा रे गा मा पा धा नी सा पढ़ाते थे। एक-दो महीने तक मैं इसे सीखता रहा। फिर एक दिन उसने कहा कि यहाँ परीक्षा होने वाली है, तो तुम्हें वहाँ जाना होगा।
अभी पढ़े मनोरंजन की खबरें 👇
Also Read – Asha Negi: बड़ी मुश्किल से सक्सेस हुई थी आशा नेगी, पवित्र रिश्ता ने बदला पूरा करियर
Also Read – Divyanka Tripathi: एक्ट्रेस ने किया अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा, शुरुआती दिनों में हुई थी टॉर्चर
Also Read – .Mouni Roy Bold Photos: टीवी की शर्मीली बहु बनी मॉडर्न, वन पीस में देखिए ये तस्वीरें
Also Read – भोजपुरी गाने छाया पर दूल्हे पर डांस, दुल्हन ने अचानक आकर महफिल लूट ली; वीडियो देखो
Also Read – मंडप में दूल्हे ने प्यार से छुए दुल्हन के गाल, फिर नहीं उठ सका इतना ज्यादा – देखें वीडियो
Also Read – ये है Nora Fatehi का होने वाले दूल्हे की तस्वीर! मां ने दी जानकारी
Also Read – दूल्हे ने मेहमानों के सामने किया अपनी दुल्हन को प्रपोज, शर्म से लाल हो गए- Video