Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा हर साल मिस यूनिवर्स पेजेंट आयोजित किया जाता है।बता दें कि यह दुनिया का एक मोस्ट फेमस ब्यूटी पेजेंट में से एक माना जाता है। थाईलैंड के बैंकॉक में मिस यूनिवर्स 2025 का 74वां एडीशन आयोजित किया जा रहा है। जहां पर मेक्सिको की फातिमा बॉश ने इसका खिताब अपने नाम किया है।
मिस यूनिवर्स 2025 मे 121 देशों के कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था और इस बार की थीम “पावर ऑफ लव’ थी मयोर्ट , रवांडा और सऊदी अरब जैसे कई देशों ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया लेकिन भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 मे आपनी जगह नहीं बना पाईं
कितना है मिस यूनिवर्स 2025 प्राइज मनी?
इस साल मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने ऑफिशियल किसी सटीक प्राइज मनी की अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि विजेता को लगभग 250,000 डॉलर मिलेंगे, जो विक्टोरिया केयर 2024 की विनर के प्राइज मनी के समान होगी। आपको बता दे कि विनर को पुरस्कार राशि को साथ मंथली सैलरी 50,000 डॉलर भी मिलेगी, जो आमतौर पर ब्रांड से जुड़े इवेंट्स में भाग लेना, ग्लोबल चैरिटी कार्यक्रमों में हिस्सा लेना, और विभिन्न देशों में यात्रा करना। ये गतिविधियां मुख्य रूप से सौंदर्य प्रतियोगिता, ग्लैमर, और जिम्मेदारी से संबंधित होती है।

कितने रुपये में बना है मिस यूनिवर्स का ताज?
बता दें कि, 250,000 डॉलर विनिंग प्राइज के साथ मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन विनर को न्यूयॉर्क शहर में आलीशान अपार्टमेंट देता है, जो विनर रहने के दौरान उनका ऑफिशियल रेजीडेंस होता है। ये कैसे हो सकता है कि मिस यूनिवर्स की बात हो और उनके ताज की बात न हो। ये ताज सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि उसकी पहचान है, इस साल के ताज का नाम लुमिएर डे ल’इन्फिनी जिसे सुनहरे साउथ सी मोतियों और हीरों से फिलीपींस स्थित ज्वेलरी ब्रांड ज्वेलमर ने $5 मिलियन लगभग ₹41-42 करोड़ मे बनाया गया है।
ये भी पढ़े: कोलकाता में भूकंप के तेज झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 5.5 मांपी तीव्रता
By: Sneha Pandey