- विज्ञापन -
Home Entertainment Movies Released on Independence Day: 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थीं...

Movies Released on Independence Day: 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थीं दो ऐतिहासिक फिल्में!

Movies Released on Independence Day: 15 अगस्त भारत के लिए बहुत अहम है. इस दिन साल 1975 में दो ऐसी फिल्में आई थीं जिसने भारतीय सिनेमा का इतिहास ही बदल दिया था और दोनों को बराबर लोकप्रियता मिली थी.

- विज्ञापन -

15 अगस्त ऐसा दिन रहा है जब लोगों की छुट्टी होती है और लोग दोस्तों या परिवार के साथ फिल्में देखने जाते हैं. 29 साल पहले भी इसी तारीख में दो ऐसी फिल्में आईं जिन्होंने इतिहास रच दिया था.

15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजी सरकार से आजाद हुआ था. इसके साथ ही भारत का बंटवारा होकर पाकिस्तान देश भी बना. भारत ने बहु दुख-पीड़ा का सामना करने के बाद आजादी का सवेरा देखा था.

आजादी मिलने के लगभग 28 सालों के बाद हिंदी सिनेमा की दो फिल्में रिलीज हुईं. इनकी कमाई और चर्चे कुछ ऐसे रहे कि ये दोनों हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गईं. इनमें से एक का नाम ‘शोले’ और दूसरी का नाम ‘जय संतोषी मां’ है.

  1. शोले

15 अगस्त 1975 को फिल्म शोले रिलीज हुई. इसका निर्देशन और निर्माण रमेश सिप्पी ने किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों में तो ठंडी पड़ी रही लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद एक सैलाब आया. ये फिल्म थिएटर्स में लगातार कई हफ्तों तक लगी रही.

फिल्म शोले में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अजमद खान अहम किरादर में नजर आए. फिल्म के डायलॉग्स, कहानी और गाने आज भी फेमस हैं. ये फिल्म भारतीय सिनेमा की टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.

फिल्म शोले की कहानी हर किसी को पसंद आई और इसमें एक्शन, रोमांस, सस्पेंस और ढेर सारा ड्रामा भी देखने को मिला है.

2. जय संतोषी मां

15 अगस्त 1975 को ही फिल्म जय संतोषी मां भी आई थी. इस फिल्म का निर्देशन विजय शर्मा ने किया था और इसका प्रोडकशन सतराम रोहेरा ने किया था.

ये फिल्म धार्मिक थी और बताया जाता है कि दर्शक ये फिल्म देखने थिएटर के बाहर जूते-चप्पल उतारकर जाते थे. फिल्म ने पहले दिन से जोरदार कमाई शुरू कर दी थी.

इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में ‘शोले’ को मात दे दी थी लेकिन जब वो फिल्म चलने लगी तो इसकी भी कमाई कम नहीं हुई और दोनों फिल्मों ने शानदार कलेक्शन किया.

- विज्ञापन -
Exit mobile version