- विज्ञापन -
Home Entertainment Pathan vs Shehzada: शहजादा ने ली पठान से टक्कर, फिल्म की टिकट...

Pathan vs Shehzada: शहजादा ने ली पठान से टक्कर, फिल्म की टिकट हुई सस्ती

Pathan vs Shehzada: शाहरुख खान की फिल्म पठान Pathan इस वक्त लोगों के बीच काफी धमाल मचा रही है। भारत में इस फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म बन चुकी है। कमाई को बढ़ाने के लिए 17 फरवरी को पठान डे ऐलान कर दिया गया और टिकट रेट 110 कर दिए। जोकि कार्तिक आर्य़न की फिल्म शहजादा Shehzada के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। इससे बचने के लिए कार्तिक ने एक नया रास्ता निकाला है।

- विज्ञापन -

क पर एक टिकट फ्री

कार्तिक आर्यन ने 16 फरवरी को एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। कार्तिक वीडियो में बच्चे के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिल्म पर बाई वन गेट वन टिकट का शानदार ऑफर दिया है। कार्तिक आर्यन ने अपनी बात में कहा, ‘गाने का नाम डायपर ढीला नहीं है, कैरेक्टर ढीला है। कल शहजादा देखने आ रहा है न? एक पर एक टिकट फ्री है. अरे एक्शन कॉमेडी है, हॉरर कॉमेडी नहीं. डरने का नहीं… इस बार एक्स्ट्रा डायपर कैरी करना, कहीं हंसते-हंसते गीला न हो जाए।’

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

पठान के सम्मान में फैसला

जानकारी के मुताबिक, शहजादा में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह फिल्म अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है। फिल्म का डायरेक्शन रोहित धवन ने किया। पहले शहजादा 10 फरवरी को रिलीज होनी थी, जिसे टाल दिया गया था। मेकर्स का कहना था कि उन्होंने पठान के सम्मान में यह फैसला लिया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version