- विज्ञापन -
Home Entertainment Saba Khan: काले लिबाज ने खिल उठी भोजपुरी की ये एक्ट्रेस, बोल्डनेस...

Saba Khan: काले लिबाज ने खिल उठी भोजपुरी की ये एक्ट्रेस, बोल्डनेस से लगाया तड़का

- विज्ञापन -

Saba Khan: सबा खान (Saba Khan) ने काले कुर्ते को खुले बालों और विशाल सुनहरे झुमके के साथ जोड़ा। भोजपुरी क्वीन सबा खान इन दिनों अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) पर राज करती नजर आ रही हैं.

सबा खान ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर हवा उड़ा दी है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा- ब्लैक.. ब्लैक कुर्ता को सबा खान ने खुले बालों और बड़े गोल्डन ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है।

पिछले 2 सालों में सबा खान का नाम भोजपुरी सिनेमा में छा गया है. सबा हर दूसरे म्यूजिक एल्बम में अपनी कातिलाना अदाओं का जादू बिखेरती नजर आती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी सबा खान के लाखों फैन हैं. सबा खान के 140k फॉलोअर्स हैं और यह आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है।

सबा खान का नया गाना आज रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल रोटी खातिर रखा गया है। ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गया है. फैंस इस गाने पर रील बनाते नजर आ रहे हैं. सबा खान ने अपने फिल्मी सफर में जाने-माने अभिनेताओं के साथ काफी काम किया है। जिनमें से एक का नाम खेसारी लाल यादव भी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version