- विज्ञापन -
Home Entertainment ‘अभी हम जिंदा हैं’, खुद की मौत की खबर सुन दंग रह...

‘अभी हम जिंदा हैं’, खुद की मौत की खबर सुन दंग रह गए साजिद खान, वीडियो शेयर कर बताया सच

एक्टर साजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 70 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर पिछले कुछ समय से कैंसर से लड़ रहे थे. साजिद कैंसर की ये जंग हार गए और सबको छोड़कर चले गए. इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर साजिद के साथ-साथ फिल्ममेकर साजिद खान भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

फिल्ममेकर साजिद खान ने तोड़ी चुप्पी

- विज्ञापन -

दरअसल, बीते दिन एक्टर साजिद खान की मौत की खबर सामने आई. इस खबर को सुनकर लोगों ने फराह खान के भाई और फिल्ममेकर साजिद को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी. हुआ ये कि लोगों ने एक्टर साजिद को फिल्ममेकर साजिद समझ लिया और अपनी इस भूल में वह उन्हें श्रद्धांजलि देने लग गए. अब फिल्ममेकर ने एक वीडियो शेयर सभी को धन्यवाद दिया है. ये थैंक्स उन लोगों के लिए है जो उनकी जांच करने के लिए पहुंच रहे थे, और उन्हें आश्वासन दिया कि वह जीवित हैं और ठीक हैं.

https://www.instagram.com/p/C1YkItXI2Wk/?hl=en

साजिद का वीडियो भले ही मजेदार है, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद साजिद की मौत की खबरों पर ब्रेक लग गया है. वीडियो में साजिद सफेद चादर से खुद को ढककर कहते हैं मैं भूत हूं. साजिद खान का भूत हूं. आप लोगों को खा जाऊंगा और मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही है कैसे मिलेगी शांति, वो बैचारा साजिद खान 70 साल की उम्र में था. मदर इंडिया फिल्म जो 1957 में आई थी उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना था वो मरा है.

हालांकि साजिद चादर हटाकर अपना चेहरा दिखाते हैं और कहते हैं कि वह जिंदा है. इसके अलावा वह मीडिया में छप रही गलत खबरों पर भी चुटकी लेते हुए नजर आते हैं. इतना ही नहीं वह उन लोगों को थैंक्स बी कहते हैं जो उनका हालचाल ले रहे हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version