Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के टीजर ने ही दर्शकों को काफी एक्साइटेड कर दिया है। तमिल निर्देशक अरुण कुमार यानी एटली इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। हाल ही में एटली ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और अपने बर्थडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर में उनके साथ साउथ सुपरस्टार थलपति विजय और बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान नजर आ रहे हैं।
एटली कुमार ने शेयर की तस्वीर
एटली कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह बीच में खड़े हैं और उनके एक तरफ शाहरुख खान और दूसरी तरफ थलपति विजय खड़े हैं. तीनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एटली ने लिखा, ‘मैं अपने बर्थडे पर इससे ज्यादा और क्या मांग सकता हूं। मेरा अब तक का बेस्ट बर्थडे मेरे पिलर के साथ है। जैसे ही एटली ने इस पोस्ट को शेयर किया, फैन्स में हड़कंप मच गया।
अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं विजय सेतुपति
मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति बेहद खास रोल में नजर आएंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय सेतुपति ने इस फिल्म के लिए करीब 21 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
प्रशंसक खुशी से झूम रहे हैं
बॉलीवुड के बादशाह खान और साउथ के सुपरस्टार विजय को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हुए। यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि इन दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि वह अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.बता दें कि फिल्म ‘जवान’ को गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं। यह फिल्म 2 जून, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।