- विज्ञापन -
Home Entertainment Shalini Pandey Career: पहली हिट फिल्म के बाद पिता ने दिया था...

Shalini Pandey Career: पहली हिट फिल्म के बाद पिता ने दिया था ऐसा रिएक्शन, घर वालों के खिलाफ जाकर बनी थी अभिनेत्री

- विज्ञापन -

Shalini Pandey Career: ‘जयेशभाई जोरदार’ से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शालिनी पांडे (Actress Shalini Pandey) आज पहचान के लिए कोई अजनबी नहीं हैं। 23 सितंबर 1994 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मी शालिनी पांडे ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से की थी। फिल्म में विजय देवरकोंडा के अपोजिट नजर आई शालिनी ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं.

इंजीनियर बनाना चाहते थे पिता

शालिनी पांडे ने अपनी पूरी शिक्षा मध्य प्रदेश से पूरी की है। अपनी कक्षा में सबसे होनहार छात्रों में से एक, शालिनी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। हालांकि शालिनी इंजीनियर नहीं बनना चाहती थी, लेकिन अपने पिता की इच्छा के अनुसार उसने कला नहीं ली और विज्ञान की धारा ली और इंजीनियरिंग की। इतना ही नहीं शालिनी के पिता उन्हें फिल्मों में करना पसंद नहीं करते थे। वह चाहते थे कि शालिनी अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करे और एक आईटी कंपनी में काम करे।

पिता को निर्देशक से मिलवाया

हालांकि शालिनी पांडे को बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में आना पड़ा था। ऐसे में उन्होंने अपने पिता को मना लिया और अपनी पहली फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ साइन कर ली। एक इंटरव्यू के दौरान शालिनी ने बताया था कि उनके पिता चाहते थे कि वह एक आईटी कंपनी में काम करें। ऐसे में जब उन्हें अर्जुन रेड्डी मिले तो उन्हें अपने पिता को निर्देशक संदीप से मिलवाने के लिए मनाने में एक हफ्ते का समय लगा। जब शालिनी की पहली फिल्म हिट साबित हुई तो उनके पिता ने उनसे माफी भी मांगी।

इन फिल्मों में रही शामिल

इसके बाद शालिनी हिंदी फिल्म ‘मेरी निम्मो’ में निम्मो की दोस्त की भूमिका में नजर आईं। शालिनी ने रणवीर सिंह के साथ ‘जयेशभाई जोरदार’ से नायिका के रूप में बॉलीवुड में शुरुआत की, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। लेकिन फिल्म में लोगों ने शालिनी को काफी पसंद किया था. वहीं शालिनी ने तेलुगु और हिंदी के अलावा कई तमिल फिल्मों में काम किया है। वह ‘नदिगैयार थिलागम’, ‘गोरिल्ला’ आदि फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version