- विज्ञापन -
Home Entertainment ‘ये खुद को Kylie Jenner समझ रही है…’ Ayesha Takia’ का नया...

‘ये खुद को Kylie Jenner समझ रही है…’ Ayesha Takia’ का नया लुक

Ayesha Takia Transformation: आयशा टाकिया ने बॉलीवुड में फिल्म टारजन से कदम रखा था. पहली फिल्म के बाद अगर आप अब आयशा को देखेंगे तो पहचान पाना मुश्किल होगा.

- विज्ञापन -

Ayesha Takia Trolled: सलमान खान के साथ फिल्म वॉन्टेड में काम करके एक्ट्रेस आयशा टाकिया एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई थीं. हालांकि वो अब कई सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन लोग आज भी उन्हें वॉन्टेड गर्ल ही कहते हैं. आयशा ने फिल्मों में वापसी नहीं की है लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस से जुड़ी रहती हैं. आयशा सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपने नए लुक में फोटो शेयर की है जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. आयशा का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

आयशा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो ब्लू और गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने पिंक-टोन्ड मेकअप किया है और बाल ओपन किए हुए हैं. इस फोटो में फैंस पहचान नहीं पा रहे हैं कि ये आयशा ही हैं.

ट्रोल हुईं आयशा टाकिया

आयशा के पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट करके ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- तुम अपना चेहरा और नेचुरल ब्यूटी क्यों खराब कर रही हो. वहीं दूसरे ने लिखा- ऐसी क्यों हो गईं, तुम तो प्यारी थीं. एक ने लिखा- ये खुद को काइली जेनर समझ रही है. एक यूजर ने लिखा- लेकिन बॉलीवुड की क्वीन थी तुम एक टाइम पर.

बता दें आयशा ने कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है. जिसमें टारजन, दिल मांगे मोर, सोचा ना था, शादी नंबर 1, डोर और पाठशाला शामिल हैं. आयशा ने फिल्म टारजन ने डेब्यू किया था. फैंस उनकी एक्टिंग के साथ खूबसूरती की हमेशा से तारीफ करते नजर आए हैं. फिल्मों में काम करने के बीच में आयशा अचानक से स्पॉट लाइफ से गायब हो गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. वो आखिरी बार 2011 में आई फिल्म मोड़ में नजर आईं थीं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version