- विज्ञापन -
Home Entertainment Sonakshi Huma Fight: दबंग गर्ल सोनाक्षी ने हुमा कुरैशी को जड़ा थप्पड़,...

Sonakshi Huma Fight: दबंग गर्ल सोनाक्षी ने हुमा कुरैशी को जड़ा थप्पड़, यहां देखें हसीनाओं की मजेदार लड़ाई

Sonakshi Huma Fight: बॉलीवुड में लड़ाई झगड़े तो आपने सुना ही होंगे अभी हाल में ही दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा Sonakshi Sinha और हुमा कुरैशी Huma Quireshi आपस में भिड़ गए दरअसल यह लड़ाई कुछ खास नहीं है दोनों एक्ट्रेस की फिल्म डबल एक्शन को लेकर हसीनाएं कुछ मजाक मस्ती करती नजर आ रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डबल एक्सएल’ को लेकर चर्चा में हैं. दोनों इन दिनों फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. आए दिन दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. अब एक बार फिर उनका फनी अंदाज सामने आया है.

- विज्ञापन -

गाल पर थप्पड़

दरअसल, हुमा कुरैशी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और सोनाक्षी सिन्हा एक रेस्टोरेंट में बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत हुमा के देखने-खाने वाले सीन से होती है, जहां वह एक बार में पूरी घड़ी निगलती नजर आ रही है. इसके तुरंत बाद, वह सोनाक्षी से कहती है ‘जादू देखोगी’? तभी अचानक वह उसे एक गाल पर थप्पड़ मारती है और दूसरे हाथ में वही घड़ी दिखाती है. हालांकि, यह सोनाक्षी के साथ जादू कम और प्रैंक ज्यादा था.

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

सोनाक्षी हैरान

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हुमा के अचानक थप्पड़ मारने से सोनाक्षी हैरान रह जाती है, तभी वह कुर्सी से उठती है और हुमा कुरैशी पर कई थप्पड़ मारती है. इस फनी वीडियो के साथ हुमा ने लिखा है, ‘सोना अपने फैंस से नहीं डरती. डबल एक्सल मैजिक शो में आपका स्वागत है. जैसा कि सभी जानते हैं कि फिल्म की कहानी दोस्ती, मोटापे और लोगों के नजरिए पर आधारित होगी. ऐसे में ये एक्ट्रेस आए दिन कुछ न कुछ खाने-पीने के फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version