- विज्ञापन -
Home Entertainment ‘Sushant भी रेंट पर रहता था’, नए घर को लेकर Adah Sharma...

‘Sushant भी रेंट पर रहता था’, नए घर को लेकर Adah Sharma ने किया रिएक्ट, बताया- किसके साथ भर रहीं किराया

Adah Sharma ने कुछ महीने पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के घर में शिफ्ट होने को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अदा शर्मा ने एक बार फिर सुशांत के घर में रहने पर बात की है। द केरल स्टोरी एक्ट्रेस ने बताया है कि वह सुशांत वाले घर में किराये पर रहती हैं या उसे खरीदा है।

- विज्ञापन -

Adah Sharma

द केरल स्टोरी की हीरोइन अदा शर्मा (Adah Sharma) पिछले काफी वक्त से अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं। वह कुछ महीने पहले ही उस घर में शिफ्ट हुईं, जहां कभी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) रहा करते थे और 14 जून 2020 को उसी घर में अभिनेता की लाश मिली थी।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही मुंबई के बांद्रा पश्चिम में मोंट ब्लांक बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित उनका अपार्टमेंट खाली पड़ा था। कहा जा रहा था कि एक्टर के निधन के बाद से ही इस फ्लैट के लिए कोई किरायेदार नहीं मिल रहा है। हालांकि, चार साल बाद अदा शर्मा के शिफ्ट होने की खबर ने सभी को चौंका दिया था।

रेंट पर रह रहीं अदा शर्मा

अब अदा शर्मा ने बताया है कि वह सुशांत वाले घर पर किरायेदार के रूप में रह रही हैं या उसे खरीद लिया। बीते दिन वह मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान पैपराजी ने उनसे सवाल किया, “आपने एक्टर का घर रेंट पर लिया है या खरीदा हुआ है।” इस पर अदा कहती हैं, “रेंट पर लिया है, खरीदा नहीं है। केरल स्टोरी के 300 करोड़ मेरे नहीं है। रेंट पर रह रही हूं लेकिन मिस्टर लालवानी का घर है। सुशांत भी रेंट पर ही रह रहा था।”

अदा शर्मा के साथ कौन दे रहा है किराया?

वहीं, सोमवार को हुए एक इवेंट में भी अदा शर्मा ने सुशांत वाले घर को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “मैंने वह फ्लैट किराये पर लिया था। केरल स्टोरी के कमाये 378 करोड़ रुपये मेरे नहीं हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, मेरी दादी भी इसमें योगदान देती हैं। उनका कहना है कि वह भी वहां रहती हैं, इसलिए वह भी किराया देंगी। मेरी मां काम नहीं करती हैं, इसलिए वे योगदान नहीं देती हैं, लेकिन वे हमारे लिए बढ़िया खाना बनाती हैं।”

अदा के घर में नहीं कोई फर्नीचर

अदा शर्मा ने यह भी रिवील किया है कि उनके नए फ्लैट में कोई फर्नीचर नहीं है। उन्हें स्पेशियस घर पसंद है, क्योंकि वह डांस करना पसंद करती हैं। इवेंट में विक्रम भट्ट ने अपनी आगामी फिल्म तुमको मेरी कसम (Tumko Meri Kasam) अनाउंस की है, जिसमें अदा शर्मा, अनुपम खेर, इश्वाक सिंह और एशा देओल लीड रोल में हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version