Swaran Ghar: टीवी के कई सीरियल ऐसे हैं कि मेकर्स बड़े स्टार्स को लेकर आते हैं और उन्हें हिट करने के लिए कहानी में बार-बार ट्विस्ट और टर्न आते हैं। लेकिन फिर भी शो की टीआरपी दिमाग में नहीं आती. ऐसे में कई बार वो शोज लॉक हो जाते हैं. ऐसे ही एक पॉपुलर शो के बंद होने की खबरें आ रही हैं. खबरों के मुताबिक इस शो की टीआरपी में लगातार गिरावट आ रही है, जिसके चलते मेकर्स जल्द ही शो को बंद करने का फैसला ले सकते हैं.
लॉक हो सकता है ‘स्वर्ण घर’ शो
यह टीवी सीरियल कोई और नहीं बल्कि ‘स्वर्ण घर’ है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनल ‘स्वर्ण घर’ सीरियल की रेटिंग से बिल्कुल भी खुश नहीं है. खबर ये भी है कि चैनल ने शो के मेकर्स को अल्टीमेटम भी दिया है.
अक्टूबर के अंत में ऑफ एयर हो सकता है
रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीरियल महीने के अंत यानी अक्टूबर में ऑफ एयर हो सकता है। इस शो के निर्माता रवि मेहता और सरगुन मेहता हैं। वहीं इस शो में कई बड़े और बड़े कलाकार हैं, जिनमें संगीता घोष, रोनित रॉय और हाल ही में हितेन तेजवानी ने भी शो में एंट्री की है. बावजूद इसके यह शो लगातार टीआरपी में हार रहा है. इस सीरियल की कहानी एक मां की है। पति की मौत के बाद उसके बच्चे उसे बेसहारा बना देते हैं,और वह अपने दोस्त की मदद से जीवन में और आगे बढ़ती है। बता दें, ‘स्वर्ण घर’ के अलावा टीवी सीरियल ‘गम है किसी के प्यार में’ के जल्द बंद होने की भी खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पाखी की मौत के बाद यह सीरियल ऑफ एयर हो जाएगा।