- विज्ञापन -
Home Entertainment Tanvi Azmi Story: तन्वी आजमी ने एक रिस्क से जीता था नेशनल...

Tanvi Azmi Story: तन्वी आजमी ने एक रिस्क से जीता था नेशनल अवार्ड, इस फिल्म के लिए मुंडवाया था सिर

Tanvi Azmi Story: तनवी आज़मी को कौन नहीं जानता इन्होंने एक फिल्म के लिए इतना बड़ा रिस्क लिया और नेशनल अवार्ड जीता वहीं तनवी आज़मी Tanvi Azmi बॉलीवुड के अलावा टेलीविजन में भी अपना जलवा दिखा चुकी है एक्ट्रेस हमेशा किरदारों के लिए चर्चा में बनी रहती है उनकी पिछली फिल्म जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और काफी पॉपुलर भी हुई थी।

- विज्ञापन -

तन्वी आजमी वैसे तो बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्हें पहचान अपने काबिलियत पर हासिल की है उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में पहला सफर 1986 से शुरू किया था और अब तक जारी है वही तन्वी ने बॉलीवुड के अलावा टेलीविजन में भी पहचान बनाई है एक्ट्रेस हमेशा किरदारों को लेकर चर्चा पर बनी रहती है।

टेलीविजन का सफर

इस फिल्म में तन्वी ने काजोल और मिथिला पालकर की मां की भूमिका निभाई थी। तन्वी मराठी और हिंदी की जानी-मानी अदाकारा उषा किरण और डॉ. मनोहर खेर की बेटी हैं। उनका असली नाम संहिता खेर है। तन्वी के अभिनय करियर की शुरुआत 1986 में टेलीविजन श्रृंखला जीवनरेखा से हुई जिसमें उन्होंने एक डॉक्टर की भूमिका निभाई। उसी साल उनकी एक टेलीफिल्म रिलीज हुई जिसका नाम राव साहब था। इस टेलीफिल्म के लिए तन्वी की काफी तारीफ हुई थी। तन्वी ने इसके बाद मलयालम फिल्म उद्योग में काम किया और फिल्म ‘विद्या’ में दिखाई दीं।

फिल्म के लिए उठाया रिस्क

आपको बता दें कि 2014 में संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में तन्वी ने राधाबाई का किरदार निभाया था राधाबाई बाजीराव की मां थी और यह किरदार रणवीर सिंह ने निभाया था जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड दिया गया था और इस फिल्म में तन्वी के परफॉर्मेंस की जबरदस्त तारीफ भी हुई थी इतना ही नहीं इस फिल्म के किरदार के लिए तन्वी ने अपना सिर मुंडवाने कारिक्स तक ले लिया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version