- विज्ञापन -
Home Entertainment Urfi Javed Copy Cat: उर्फी जावेद की ड्रेस से इंप्रेस हुई ये...

Urfi Javed Copy Cat: उर्फी जावेद की ड्रेस से इंप्रेस हुई ये एक्ट्रेस, अपने लिए भी सिलवा ली रिवीलिंग ड्रेस

- विज्ञापन -

Urfi Javed Copy Cat: फैशन आइकन उर्फ ​​जावेद Urfi Javed आए दिन अपने फैशन सेंस पर छाए रहते हैं। अब एक बार फिर से उर्फी का लुक सुर्खियों में है. दरअसल, अब बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उर्फी जावेद के लुक्स से इंस्पायर्ड नजर आ रही हैं। इन्हीं में से एक हैं खुशाली कुमार। गुलशन कुमार की बेटी और भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार को हाल ही में उर्फी जावेद का लुक रिक्रिएट करते देखा गया है.

दरअसल, म्यूजिक वीडियो से खुशाली कुमार Khushali Kumar का एक लुक सामने आया है, जो सभी को सिर्फ और सिर्फ उर्फी जावेद के लुक की याद दिला रहा है। सबसे पहले बात करते हैं खुशाली कुमार के लुक की। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने म्यूजिक वीडियो से जुड़ा एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में खुशाली शिमरी स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनका ये ड्रेस काफी रिवीलिंग है.

A post shared by Khushalii Kumar (@khushalikumar)

वहीं बात करते हैं उर्फी जावेद के लुक की जिसे खुशाली ने कॉपी किया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उर्फी वाइन कलर की ड्रेस में बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उर्फी की इस ड्रेस में लंबा नेट कट था, जो उनकी ड्रेस को और भी बोल्ड टच दे रहा था.

A post shared by Uorfi (@urf7i)

खुशाली कुमार के इस लुक को देखकर हर कोई उर्फी के इस लुक को याद कर रहा है और सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा है कि हर गुजरते दिन के साथ उर्फी का फैशन सेंस और फेमस होता जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अब उर्फी जावेद के लुक्स से इम्प्रेस नजर आने लगी हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version