- विज्ञापन -
Home Entertainment Urfi Javed Troll: कॉमेडियन सुनील पाल ने उर्फी को समझाया, देह प्रदर्शन...

Urfi Javed Troll: कॉमेडियन सुनील पाल ने उर्फी को समझाया, देह प्रदर्शन से मिलेगी लाइमलाइट पर नहीं मिलेगा शिखर

Urfi Javed Troll: ऊर्फी जावेद Urfi Javed इन दिनों कुछ ऐसा कर रही हैं जिन पर आए दिन यूजर्स फैंस और कुछ सेलेब्स भी उन पर भड़क रहे हैं ऐसे में एक नाम उठकर सामने आया है जो कॉमेडियन सुनील पाल का है जिन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है और उर्फी को समझाया है कि लाइमलाइट में बने रहने के लिए ऐसे काम ना करें देह प्रदर्शन से कुछ समय की चर्चा तो मिलेगी लेकिन शिखर बिल्कुल भी हासिल नहीं होगा। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी ​​जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वह अपने कपड़ों और बयानों को लेकर नहीं बल्कि एक महिला को एक्सपोज करने के लिए सुर्खियों में हैं. ये वही महिला है जो उर्फी के खिलाफ फतवा जारी करना चाहती थी. इन सबके बीच पहली बार सुनील पाल Comedian Sunil Paal ने सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के बारे में कुछ कहा है. 

- विज्ञापन -

उर्फी पर सुनील पाल की राय

उर्फी जावेद कभी सोशल मीडिया पर टॉपलेस हो जाती हैं तो कभी अजीबोगरीब कपड़े पहनकर सुर्खियां बटोरती है. उर्फी को अपनी इस तरह की हरकतों के लिए सोशल मीडिया पर खूब ताना मारा जाता है, लेकिन ताने का उन पर कोई असर नहीं होता. इन सबके बीच कॉमेडियन सुनील पाल भी उर्फी की हरकतों पर भड़कते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपना एक वीडियो जारी कर उर्फी जावेद को खूब झूठ बोला है.

उर्फी जावेद पागल हो गई

सुनील पाल ने कहा- ‘क्या उर्फी जावेद पागल हो गई है, मैं उर्फी को लंबे समय से देख रहा हूं, मुझे लगता है कि अगर वह उसके खिलाफ कोई बात करना चाहती है, तो उसे चर्चा में आना चाहिए, भले ही वह अवैध हो. कम कपड़े पहनकर उर्फी जावेद नाम ले लिया और जिस तरह से वह हमारे पवित्र मुस्लिम नाम के साथ खेल रही है, वह मुझे पसंद नहीं है.

A post shared by Sunil Pal Comedian (@sunilpalcomedian)

छोटे कपड़े पहनने का रास्ता अपनाया

सुनील पाल ने आगे कहा- ‘मुझे लगता है कि हम सभी को मिलकर बहन को समझाना चाहिए कि अंग प्रदर्शन करने से आपको दो-चार दिन सफलता मिलेगी, लेकिन आप कभी भी शिखर पर नहीं पहुंच पाएंगे’ इसके अलावा सुनील पाल ने यह भी कहा कि ‘उर्फी जावेद के हालात भले ही ऐसे ही रहे हों लेकिन वो मेहनत कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने छोटे कपड़े पहनने का रास्ता अपनाया.’ अंत में सुनील पाल ने कहा ‘भाई होने के नाते मैं कहूंगा कि उर्फी बहन कपड़े पहनो.

- विज्ञापन -
Exit mobile version