- विज्ञापन -
Home Entertainment Urfi Javed Viral Video: 8 डिग्री ठंड में उर्फी ने की शूटिंग,...

Urfi Javed Viral Video: 8 डिग्री ठंड में उर्फी ने की शूटिंग, एक्ट्रेस की हुई थी बुरी हालत

- विज्ञापन -

Urfi Javed Viral Video: टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर (Urfi Javed Career) की शुरुआत करने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपने अनोखे कपड़ों को लेकर चर्चा में हैं। फैशन की बात करें तो उर्फी सबसे आगे है। उनका ड्रेसिंग सेंस अलग है, जिसे शायद ही कोई टीवी या बॉलीवुड एक्ट्रेस फेल कर पाए। उर्फी जहां भी जाती हैं वह ग्लैमरस लुक में ही नजर आती हैं, फिर चाहे एयरपोर्ट हो, फिल्म देखना हो या कोई पार्टी। वैसे तो वह अपने लुक को लेकर ट्रोल होती रहती हैं, लेकिन एक बार उन्हें अपने ग्लैमरस लुक की वजह से कुछ ऐसा झेलना पड़ा, जिसने उन्हें झकझोर कर रख दिया।

अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग

दरअसल, इस साल की शुरुआत में उर्फी जावेद ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की थी। इस म्यूजिक वीडियो को एक बर्फीली जगह पर शूट किया गया था, जहां तापमान -8 डिग्री था। उर्फी जावेद ने शूट के लिए ग्लैमरस ड्रेस पहनी थी। एक्ट्रेस ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह अपने को-स्टार के साथ गाना गाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पिंक स्कर्ट के साथ वन शोल्डर क्रॉप टॉप पहना था। बर्फीले इलाके में ऐसे कपड़े पहनकर उर्फी जावेद की हालत खराब हो गई थी।

A post shared by Uorfi (@urf7i)

ठंड में कांपती रही उर्फी

वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “तापमान -8 डिग्री था। इस ड्रेस में मैं एक ही गाना सोच सकती थी ‘तू जाने ना’। खैर, मैं सिंगर नहीं बल्कि को-स्टार हूं। उनकी हाइट 6’3 फीट और मेरी 5’1 है। एक लंबे को-स्टार के साथ काम करने के लिए जुगाड़ करना पड़ता है।” उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उर्फी जावेद ने इस वीडियो से साफ कर दिया था कि वह कांपती ठंड में भी फैशन करना जानती हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version