Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों अपने काम से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में हैं. एक तरफ भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दूसरी तरफ एक्ट्रेस का नाम दोनों पाकिस्तान क्रिकेटर नसीम शाह (Naseem Shah) के साथ जुड़ चुका है। हालांकि एक्ट्रेस का कोल्ड वॉर साथ-साथ चल रहा है। वहीं दूसरों के साथ उनका लव-एंगल चर्चा में है।
उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों आए दिन एक दूसरे पर बयानबाजी करते रहते हैं. हाल ही में उर्वशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें एक्ट्रेस हाथ जोड़कर सॉरी कहती नजर आई। इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी अंदाजा लगाने लगे कि वाशी रौतेला ने ऋषभ पंत को सॉरी कह दिया है.
“Men will be Men” aka NASEEM SHAH 🏏🤣🇵🇰#naseemshah🇵🇰🔥 #urvashirautela #naseemshah #urvashi #naseem #urvashi_rautela pic.twitter.com/MbLtz7KfpM
— The Cricket Shot (@TheCricketShot) September 13, 2022
इस वीडियो पर कई मीम्स भी बनाए गए थे. सोशल मीडिया यूजर्स ने उर्वशी का जमकर मजाक उड़ाया। इस बीच उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर तमाम मीम्स का करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि- वो सॉरी मेरे फैंस और खास लोगों के लिए था, मेरे पास कहने को कुछ नहीं था.
Naseem clean bowled Rishab even without bowling to him 😂🔥#UrvashiRautela #NaseemShah pic.twitter.com/TFPRkKWO5S
— shahzaib says (@shahzaib_z7) September 6, 2022
इसी विवाद के बीच उर्वशी ने एशिया कप में पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल एक्ट्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने दुबई पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह के साथ एक एडिटेड वीडियो शेयर किया, जिसे एक फैन ने बनाया था. इस वीडियो में दोनों को एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो और मीम्स वायरल हो रहे हैं. जिसमें एक साथ उर्वशी और नसीम का नाम जुड़ रहा है।
और पढ़िए –
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें