- विज्ञापन -
Home Entertainment Vikram Vedha: फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर जालीदार ड्रेस पहनकर पहुंची यह...

Vikram Vedha: फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर जालीदार ड्रेस पहनकर पहुंची यह एक्ट्रेस!

- विज्ञापन -

Vikram Vedha: सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा के ट्रेलर प्रिव्यू में सितारे काफी उत्साह के साथ पहुंचे। ट्रेलर प्रीव्यू में फिल्म की एक्ट्रेस योगिता बिहानी भी नजर आईं। इस इवेंट के लिए बेहद बोल्ड अंदाज में तैयार हुईं योगिता अपने लुक को लेकर काफी ट्रोल हो चुकी हैं. मेश ड्रेस पहने योगिता हॉट लग रही थीं, लेकिन उनका फैशन सेंस उड़ गया है और उनके इस ड्रेस के पोस्ट पर काफी भद्दे कमेंट्स भी आ रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं योगिता की ड्रेस पर।

मेश ड्रेस पहनकर पहुंची योगिता बिहानी
आपको बता दें कि विक्रम वेधा के ट्रेलर प्रीव्यू के लिए योगिता बिहानी ने बेहद बोल्ड और हॉट ड्रेस को चुना है. योगिता ने जालीदार पोशाक पहनी थी जिसमें से उनके पैर दिखाई दे रहे थे और जाली होने के कारण सब कुछ दिखाई दे रहा था। ऊपर से नीचे तक ड्रेस के अंदर कोई कपड़ा नहीं था और इसलिए कई यूजर्स को यह ड्रेस अश्लील लगी।

A post shared by Yogita Bihani (@iyogitabihani)

बोल्ड लुक को लेकर जमकर ट्रोल हुए
इस ड्रेस के साथ योगिता बिहानी ने टॉप पर पिंक कलर का ब्लेजर पहना था जो उनके ब्रेस्ट और अपर बॉडी को कवर करता था। जालीदार ड्रेस के कारण ब्लेजर के नीचे की पूरी बॉडी साफ नजर आ रही थी। योगिता को उनकी ड्रेस पसंद को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। कई यूजर्स ने जहां उनकी तुलना फ्रूट्स पर नेट से की, वहीं कई यूजर्स ने उन्हें देखकर उर्फी जावेद और पूनम पांडे जैसी बोल्ड हसीनाओं को भी याद किया.

- विज्ञापन -
Exit mobile version