- विज्ञापन -
Home Lifestyle New Year Resolution: नए साल पर पार्टनर से करें ये खास वादें,...

New Year Resolution: नए साल पर पार्टनर से करें ये खास वादें, अटूट बना रहेगा रिश्ता

- विज्ञापन -

New Year Resolution: नया साल आ चुका है इसलिए आप नए साल के साथ एक अच्छी शुरुआत कर सकते है। अगर आपका पिछला साल बुरा रहा है तो आप अपने नए साल को बेहतर बनाएं। साल के हर दिन आपके साथ रहने वाले पार्टनर का खुश रहना भी जरूरी है। इसलिए अगर आप किसी रिश्ते New Year Resolution में हैं या शादीशुदा हैं तो कोशिश करें कि आपके रिश्ते में मनमुटाव और दिक्कतें न आएं। बीते सालों की बुरी यादों को भुलाकर नए साल की शुरुआत नए तरीके से करें। नए साल पर अपने पार्टनर से कुछ वादे करें और उन वादों को पूरा करने की ठान लें ताकि आपका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत और मधुर बन सके।

नए साल पर ऐसे करें नए रिश्ते की शुरुआत

बातचीत न करें बंद

किसी भी रिश्ते की नींव भरोसे पर टिकी होती है। जब पार्टनर भरोसा तोड़ दे तो रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ सकता है। इसलिए एक-दूसरे से वादा करें कि आप पूरी कोशिश करेंगे कि आप रिश्ते में झूठ न बोलें। आप अपने साथी से कभी झूठ नहीं बोलेंगे और उम्मीद करेंगे कि वह आपसे झूठ न बोले। अगर कोई बात बताने लायक नहीं है तो हम एक-दूसरे पर उसे प्रकट करने का दबाव भी नहीं डालेंगे ताकि झूठ बोलने की नौबत ही न आए। समय आने पर आप खुद ही अपने साथी को सच्चाई बता देंगे।

हफ्ते में एक दिन बनाएं खास

अक्सर लोग काम के बीच इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने पार्टनर के लिए समय ही नहीं निकाल पाते। सुबह ऑफिस जाने की हड़बड़ी में और फिर शाम को थके-हारे घर आकर कई बार लोग अपने पार्टनर को इग्नोर कर देते हैं. जब कपल्स के पास एक-दूसरे के लिए समय नहीं होता है तो वे अकेलापन महसूस करने लगते हैं और रिश्ते में बोरियत महसूस करने लगते हैं। इसलिए नए साल पर प्रॉमिस करें कि आप कितने भी बिजी क्यों न हों, हफ्ते में एक दिन अपने पार्टनर को समय जरूर देंगे।

झूठ से छुड़ाएं पीछा

रिश्ते में गुस्सा, नाराजगी या मनमुटाव होना लाजिमी है। कहा जाता है, ‘जहां प्यार है, वहां संघर्ष है।’ लेकिन जब यह विवाद बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो रिश्ते खराब होने लगते हैं। इसकी वजह एक दूसरे से दूरी है। जब कपल्स किसी बात पर एक-दूसरे से नाराज हो जाएं और अपने मनमुटाव को दूर न करें तो नाराजगी बढ़ती ही जाती है। इसलिए कितनी भी नाराजगी हो रिश्ते में अहंकार नहीं आने देंगे।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version