- विज्ञापन -
Home Sports सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला जीत का खाता, मुंबई इंडियंस को 31 रनों...

सनराइजर्स हैदराबाद ने खोला जीत का खाता, मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया, क्लासेन-अभिषेक-हेड ने जमाया तेज अर्धशतक

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल के सीजन में पहली जीत हासिल कर अपना खाता खोल लिया है। हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 278 रनों की पीछा करने उतरी पांड्या की टीम 5 विकेट खोकर 246 रन बना सकी। मुंबई इंडियंस को अब भी इस सीजन में पहली जीत की तलाश है।

- विज्ञापन -

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों पारियों में मिलाकर कुल 38 छक्के लगे। दोनों टीमों ने शानदार बल्लेबाजी की और एक रिकॉर्ड बनाया। आज कुल 523 रन बने।

अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए। मुंबई के कप्तान हर्दिक पंड्या ने धीमी पारी खेली। वो 20 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जयदेव उनादकट ने हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया। इससे पहले, तिलक वर्मा ने शानदार 64 रनों की पारी खेली। वहीं नमन धीर 14 बॉल पर 30 रन, रोहित शर्मा 12 बॉल पर 26 रन और ईशान किशन 13 बॉल में 34 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस और उनादकट दो-दो विकेट ले चुके हैं।

हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक पारी के चलते हैदराबाद ने मुंबई के सामने पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं। हैदराबाद ने आरसीबी के 263 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए है। क्लासेन ने 34 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के जड़े।

हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 16 बॉल में फिफ्टी पूरी की। शर्मा ने हैदराबाद की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाया। इससे आधे घंटे पहले ट्रेविड हेड ने 18 बॉल में अर्धशतक जमाकर ये रिकॉर्ड बनाया था। अभिषेक शर्मा 23 बॉल पर 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पीयूष चावला ने नमन धीर के हाथों कैच कराया।

अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने 3 चौके और 7 छक्के जड़े। उनसे पहले ट्रैविस हेड 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के मारे। मयंक अग्रवाल कुछ खास नहीं कर पाए। वो 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या, बूमराह और कॉट्जी को 1-1 विकेट मिले। हैदराबाद ने 15 ओवर में ही 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version