Cricket match: हाल ही में भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने क्रिकेट से सन्यास लिया था वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 कप्तान एरॉन फिंच ने ऐलान किया है कि वो 11 सितंबर यानी रविवार को केर्न्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 146वां और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे हालांकि टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।
अगर आप भूले नहीं हैं तो ऑस्ट्रेलिया ने फिंच की कप्तानी में ही 2021 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था। तब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था। करियर की बात करें तो फिंच ने अपने करियर में अब तक 5 टेस्ट मैच, 145 वनडे मैच और 92 टी20 मैच खेले हैं।
देखा गया है कि एरॉन फिंच पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल 13 वनडे मैचों में महज 13 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं वे 5 ज्यादा बार ज़ीरो पर आउट हुए हैं। फिंच एक कैलेंडर ईयर के रिकटर्ड के मुताबिक सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन चुके हैं।
फिंच का क्रिकेट रिकॉर्ड
5 टेस्ट मैच खेले
वनडे और टी20 में प्रदर्शन अच्छा रहा है
145 वनडे मैचों में 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए
39 की ऐवरेज से 5401 रन बनाए
T20 क्रिकेट में दो शतक और 17 अर्धशतक
T20 में 2855 रन बनाए
IPL में 92 मैच में 2091 रन बनाए हैं
IPL में उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए हैं.
और पढ़िए –
मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें