11 सितंबर को एशिया कप 2022 सीजन का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। श्रीलंका का छठा एशिया कप खिताब है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 170 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 पर ही ऑलआउट हो गई।फॉर्म में चल रही पाकिस्तान की टीम फाइनल मुकाबले में इस बार पूरी तरह फ्लॉप नज़र आई।
बता दें कि बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को मैच में खराब शुरुआत मिली। कप्तान बाबर आजम सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद फखर जमान भी आउट हो गए। लगातार दो झटके लगने के बाद पाकिस्तान को मोहम्मद रिज़वान और इफ्तिकार अहमद ने संभाला। पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका को फाइनल में खराब शुरुआत मिली, वहीं पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जब बैटिंग करने श्रीलंका की टीम उतरी तो 58 के स्कोर पर ही आधी टीम आउट हो गई थी।
हालांकि उसके बाद भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसारंगा के बीच 36 में 58 रनों की पार्टनरशिप हुई। राजपक्षे ने करुणारत्ने के साथ भी 31 बॉल में 54 रनों की साझेदारी की। भानुका ने 45 बॉल में 71 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। शुरआती 10 ओवर में श्रीलंका का 67 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे लेकिन आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 103 रन बना दिए। देखते ही देखते श्रीलंका के लिए 140 रनों का स्कोर मुश्किल लग रहा था, लेकिन अंत में 170 का स्कोर खड़ा कर दिया जिसे पाकिस्तान पाने में नाकाम रहा।