- विज्ञापन -
Home Sports Asia Cup Final: एशिया कप में भारतीय फैन्स के साथ बदसलूकी, नहीं...

Asia Cup Final: एशिया कप में भारतीय फैन्स के साथ बदसलूकी, नहीं देखने दिया फाइनल

- विज्ञापन -

एशिया कप-2022 के फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें श्रीलंका ने बाजी मार ली। दुबई स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते हार का मुंह देखना पड़ा। इस बीच फाइनल में एक वाकया और देखने को मिला जो उम्मीद से परे था। दरअसल मैच के दौरान भारतीय जर्सी पहले लोगों को स्टेडियम में नहीं घुसने दिया गया। 

भारतीय क्रिकेट फैन आर्मी ‘The Bharat Army’ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुबई स्टेडियम के बाहर से वीडियो जारी शेयर है। जिसमें भारतीय फैन्स बता रहे हैं कि हम दुबई स्टेडियम के बाहर हैं, हम भारतीय जर्सी पहने हुए थे इसलिए हमें अंदर नहीं घुसने दिया। क्या ऐसा था कि श्रीलंका-पाकिस्तान के फैन्स को ही एंट्री देनी थी? एक फैन ने तो ये तक बताया कि इसमें पुलिस भी शामिल थी, पुलिसवाले भी भारतीय जर्सी पहने लोग धक्के मारकर निकाल रहे थे।

😡 SHOCKING TREATMENT as The Bharat Army and other Indian Cricket Fans told they can not enter the stadium wearing ‘India jerseys’! #BharatArmy #PAKvSL pic.twitter.com/5zORYZBcOy

— The Bharat Army (@thebharatarmy) September 11, 2022

भारत आर्मी ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की शिकायत ICC और Asia Cricket Counsil से भी की है, साथ ही मामले के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।  वीडियो देखने के बाद लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा है और कड़ी आलोचना की जा रही है। 

बता दें कि ‘The Bharat Army’ टीम इंडिया का फेमस फैन क्लब है जो विदेश में होने वाले भारतीय टीम के हर मैच में अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी ये फैन क्लब काफी फेमस है। बात करें अगर इस एशिया कप-2022 में भारत के सफर की तो टीम इंडिया की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई थी लेकिन अंत अच्छा नहीं हुआ। भारतीय टीम ने ग्रुप-स्टेज में पाकिस्तान, हॉन्गकॉन्ग को हराया था, लेकिन सुपर-4 में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस में खराबी आई। इस खराबी का नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान और श्रीलंका ने भारत को मात दी और इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version