Aus Vs Eng: टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का वक्त बचा है। इससे पहले लगभग सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं और वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिचें हमेशा अपनी तेज़ रफ्तार और उछाल के लिए जाने जाती हैं ऐसे में हर टीम जीतने की जद्दोजहद में रणनीति बनाने में जुटी है कि आखिर टी-20 वर्ल्डकप में किस तरह की पिचें तैयार की जाएंगी। वैसे देखना वाली बात तो है कि क्या यहां बॉलर्स को मदद मिलेगी या फिर रन बरसेंगे।
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच ने दिखाई झलक
टी-20 वर्ल्डकप में किस तरह का खेल देखने को मिलेगा इसका इंतजार सभी को है लेकिन इसकी एक झलक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो रही टी-20 सीरीज में दिखने लगी है। पर्थ में हुए सीरीज़ के पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया।
जमकर बरसेंगे रन
पर्थ में हुए इस मैच में जिस तरह से दोनों टीमों ने रनों की बरसात की है उस हिसाब से तो साफ है कि टी-20 वर्ल्डकप में रनों की बरसात होने वाली है। दोनों टीमों ने यहां कुल 18 छक्के जमाए। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर इस तरह की पिच का तैयार होना, जहां बड़े स्कोर बन रहे हों तो टी-20 वर्ल्डकप में भी फैन्स को धमाल देखने को मिलेगा। अब बस इंतजार है तो असली मुकाबला शुरु होने का।