- विज्ञापन -
Home Sports AUS vs SA Test series: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नेसाउथ अफ्रीका को बड़े...

AUS vs SA Test series: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नेसाउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से रौंदा, सीरीज में बढ़त ली

- विज्ञापन -

AUS vs SA Test Series: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कंगारूओं ने शानदार जीत दर्ज कर ली है और इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल भी कर ली है।

बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में 189 रन पर ढेर होने वाली साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 204 रन पर सिमट गई थी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट को पारी और 182 रन से जीत लिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला भी शानदार अंदाज में अपने नाम किया था। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी टीम को दूसरे टेस्ट में पारी और 182 रन से मात देकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट का हाल

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 578 रन बना दिये। दूसरी पारी की बात करें तो बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका ताश के पत्तों की तरह 204 रनों पर बिखरकर रह गई और कंगारू टीम मुकाबला पारी और 182 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम करने में कामयाब हो गई।

मैच के हीरो रहे डेविड वार्नर

गौरतलब है कि इस मैच के हीरो डेविड वार्नर रहे, उन्होने दोहरा शतक जड़ा। वार्नर ने 255 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 200 रनों की पारी खेली।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version