- विज्ञापन -
Home Sports AUS vs SA Test Series: स्टीव स्मिथ ने दिया शेन वॉर्न को ट्रिब्यूट,...

AUS vs SA Test Series: स्टीव स्मिथ ने दिया शेन वॉर्न को ट्रिब्यूट, लेग स्पिन से बैटर को किया बोल्ड, देखें वीडियो

- विज्ञापन -

AUS vs SA Test Series: मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया। कंगारुओं ने मैच को पारी और 182 रन से जीत लिया और इसी जीत के साथ सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है। ये टेस्ट मैच दिवंगत शेन वॉर्न को समर्पित किया गया और उनकी महानता को याद किया गया।

महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की कभी नकल करने वाले प्लेयर ने अपने अंदाज में उन्हें ट्रिब्यूट दिया। दरअसल स्टीव स्मिथ जो कभी लेग स्पिनर बनना चाहते थे आज वो दुनिया के धाकड़ बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने अफ्रीका के आखिरी बल्लेबाज को लेग स्पिन पर बोल्ड किया और खेल खत्म करने वाला एक लेगस्पिनर रहा जिसकी गेंद को देखकर शेन वॉर्न की याद आई।

स्टीव स्मिथ ने शेन वार्न को दिया ट्रिब्यूट

बता दें कि स्मिथ ने गेंद को ऊपर फेंका, गेंद लेग के बाहर लैंड करता है और एनगिडी को चकमा देते हुए ऑफ-स्टंप को ले उड़ती है। अगर इस गेंद को वार्न देखते तो वो भी गर्व करते। बता दें कि शेन वॉर्न ने इसी साल 4 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया था।

कंगारुओं ने हासिल की बड़ी जीत

इस मुकाबले में कंगारु गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 189 रन पर समेट दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 579 रन का बड़ा स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका की का बात करे तो उसने दूसरी पारी में 204 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने 58 रन देकर तीन और तेज गेंदबाज स्कॉट बॉलेंड ने 49 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

मैच जीतने के बाद मिशेल स्टार्क का बयान सामने आया कि हमने जो किया है हमें गर्व है। वैसे तो बीते 24 महीने हमारे लिए बहुत अच्छे रहे हैं। ग्रीन की चोट थोड़ी ज्यादा गंभीर है लेकिन वो और तेज गेंदबाज बनकर लौटेंगे। टीम की जीत में योगदान देकर अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि मैं कुछ दिन मैदान से दूर रहूंगा लेकिन फिट होने के बाद लौटूंगा।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version