- विज्ञापन -
Home Sports AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने मचाया गदर, जड़...

AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने मचाया गदर, जड़ दिया दोहरा शतक…देखें VIDEO

- विज्ञापन -

AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक लगाकर पारी पूरी कर ली है। उन्होंने 200 रन बनाने के लिए 311 गेंदों का सामना किया है। इस शतक में 16 चौके शामिल है। लेकिन ट्रेविस हेड शतक से चूक गए।

Love that sound off the bat! #AUSvWI pic.twitter.com/SQ0wNm0B1K

— cricket.com.au (@cricketcomau) December 1, 2022
null

शतक से चूके ट्रेविस हेड

बता दें कि स्टीव स्मिथ के साथ ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद थे लेकिन वो शतक बनाने से चूक गए। और इसमें ज्यादा फासला नहीं बल्कि एक ही रन की चूक हुई। दरअसल वो 99 रन पर खेल रहे थे तभी Kraigg Brathwaite ने उन्हें बोल्ड कर दिया और शतक अधूरा रह गया। बता दें कि दूसरे दिन का दूसरा सेशन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 598 रन बना लिए हैं। अब तक वेस्टइंडीज ने कुल 152. 4 ओवर की गेंदबाजी की है।

Kraigg Brathwaite ने लिए 2 विकेट

बता दें कि इस टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर 5, उस्मान ख्वाजा 65 और मार्नस लाबुशेन 204 रन बनाकर आउट हुए थे जबकि स्मिथ अपना शतक पूरा कर चुके थे और स्मिथ टीक कर खेलें जिस वजह से दोहरा शतक पूरा कर पाए और पूरे दिन बल्लेबाजी की। उनके साथ ट्रेविड हेड 99 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अगर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बात करें तो Kraigg Brathwaite ने 2, Jayden Seales ने 1 और Kyle Mayers ने 1 विकेट झटका है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version