IPL 2024: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहली बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कप्तानी करने उतरे वो भी अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस पूरे मैच के दौरान दर्शक हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग करते रहे, वो लगातार रोहित-रोहित चिल्लाते रहे। जब भी स्क्रीन पर हार्दिक पांड्या को दिखाया जाता था दर्शक रोहित-रोहित (Rohit Sharma) चिल्लाने लगते थे। क्योंकि मैच के दौरान कई चीजें ऐसी हुई जो रोहित शर्मा के फैंस को पसंद नहीं आई।
- विज्ञापन -HardikPandya didn't want to face Rashid Khan and he sent Tim David, that's where Mumbai Indians lost the match. Poor captaincy."#HardikPandya
— Neha Chandla (@nehansunny) March 24, 2024
हार्दिक पांड्या ने रोहित को बाउंड्री पर भेजा
हार्दिक पांड्या आज पहली बार मुंबई की कप्तानी कर रहे थे, एक ओवर के बीच में रोहित शर्मा को उन्होंने बाउंड्री पर जाने को कहा। जब हार्दिक पांड्या ने इशारा किया किया तो रोहित शर्मा ने पूछा कि क्या मैं जाऊं। तब हार्दिक पांड्या ने कहा हां, क्योंकि रोहित शर्मा कभी भी बाउंड्री पर फील्डिंग नहीं करते हैं। उसके बाद भी हार्दिक पांड्या लगातार रोहित शर्मा को दायें, बायें करते रहे। इससे अहमदाबाद में दर्शक नाराज हो गए और हार्दिक पांड्या की हूटिंग करने लगे।
So called "one family" MI#HardikPandya #RohitSharma pic.twitter.com/nkfe7woRWc
— Satyam (@iamsatypandey) March 24, 2024
हार्दिक पांड्या निशाने पर क्यों?
हार्दिक पंड्या कई वजहों से फैंस के निशाने पर हैं। गुजरात छोड़कर जाने की वजह से वहां से फैंस हार्दिक से नाराज हैं। वहीं रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने पर भी फैंस में हार्दिक पंड्या को लेकर गुस्सा है। यही वजह है कि टॉस के समय जैसे ही रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या का नाम लिया, फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी।
Hardik Pandya got booed by Ahemdabad crowd 🔥🤣 pic.twitter.com/arJTRooT47
— Abhishek (@be_mewadi) March 24, 2024
फैंस रोहित शर्मा की कप्तानी के सपोर्ट में पोस्टर लेकर भी पहुंचे हैं। कमेंटेटर भी इसपर चर्चा करते नजर आए।अहमदाबाद के दर्शक सिर्फ हार्दिक पंड्या के खिलाफ हूटिंग करके ही नहीं माने। कई बार मैदान पर रोहित-रोहित के नारे लगाए गए। मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या ने ही मैच का पहला ओवर डाला। इस दौरान दर्शकों ने रोहित के नाम के नारे लगाए। इस ओवर में हार्दिक पंड्या को दो चौके पड़े और उन्होंने 11 रन खर्च किए। मैच में उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन दिए।