- विज्ञापन -
Home Sports GTvsMI: Hardik Pandya की अहमदाबाद में जमकर हुई हूटिंग, रोहित-रोहित के लगे...

GTvsMI: Hardik Pandya की अहमदाबाद में जमकर हुई हूटिंग, रोहित-रोहित के लगे नारे

IPL 2024: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहली बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कप्तानी करने उतरे वो भी अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस पूरे मैच के दौरान दर्शक हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग करते रहे, वो लगातार रोहित-रोहित चिल्लाते रहे। जब भी स्क्रीन पर हार्दिक पांड्या को दिखाया जाता था दर्शक रोहित-रोहित (Rohit Sharma) चिल्लाने लगते थे। क्योंकि मैच के दौरान कई चीजें ऐसी हुई जो रोहित शर्मा के फैंस को पसंद नहीं आई।

हार्दिक पांड्या ने रोहित को बाउंड्री पर भेजा
हार्दिक पांड्या आज पहली बार मुंबई की कप्तानी कर रहे थे, एक ओवर के बीच में रोहित शर्मा को उन्होंने बाउंड्री पर जाने को कहा। जब हार्दिक पांड्या ने इशारा किया किया तो रोहित शर्मा ने पूछा कि क्या मैं जाऊं। तब हार्दिक पांड्या ने कहा हां, क्योंकि रोहित शर्मा कभी भी बाउंड्री पर फील्डिंग नहीं करते हैं। उसके बाद भी हार्दिक पांड्या लगातार रोहित शर्मा को दायें, बायें करते रहे। इससे अहमदाबाद में दर्शक नाराज हो गए और हार्दिक पांड्या की हूटिंग करने लगे।

हार्दिक पांड्या निशाने पर क्यों?
हार्दिक पंड्या कई वजहों से फैंस के निशाने पर हैं। गुजरात छोड़कर जाने की वजह से वहां से फैंस हार्दिक से नाराज हैं। वहीं रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने पर भी फैंस में हार्दिक पंड्या को लेकर गुस्सा है। यही वजह है कि टॉस के समय जैसे ही रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या का नाम लिया, फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी।

फैंस रोहित शर्मा की कप्तानी के सपोर्ट में पोस्टर लेकर भी पहुंचे हैं। कमेंटेटर भी इसपर चर्चा करते नजर आए।अहमदाबाद के दर्शक सिर्फ हार्दिक पंड्या के खिलाफ हूटिंग करके ही नहीं माने। कई बार मैदान पर रोहित-रोहित के नारे लगाए गए। मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या ने ही मैच का पहला ओवर डाला। इस दौरान दर्शकों ने रोहित के नाम के नारे लगाए। इस ओवर में हार्दिक पंड्या को दो चौके पड़े और उन्होंने 11 रन खर्च किए। मैच में उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन दिए।

- विज्ञापन -
Exit mobile version