IND vs AUS: जल्द ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है और इतिहास गवाह है कि जब भी दोनों देशो के बीच टेस्ट सीरीज होती है तो दोनों देश के फैंस बहुत ही रोमांचित होते हैं। अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर है और आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे उन कुछ भारतीय प्लेयर्स की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बटोरे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन खिलाड़ियों ने बनाएं सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 39 मैचों में 3630 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने सबसे ज्यादा बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 28 मैचों में 2434 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल हैं।
इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी नाम शामिल हैं। द्रविड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों में 2143 रन बनाए हैं। उन्हे टेस्ट मैचों में दीवार कहा जाता है।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 22 टेस्ट मैचों में 1738 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक जड़े हैं। सहवाग अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और उन्होने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगाया है।
चेतेश्वर पुजारा भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने में पीछे नहीं है। उन्होने 20 मैचों में 1893 रन बनाए हैं और खास बात ये है कि पुजारा फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।