- विज्ञापन -
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। एक तरफ जहां टीम इंडिया पहला मुकाबला जीतकर उत्साहित है जबकि दिल्ली का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के लिए खुश करने वाला है। वहीं दूसरी तरफ ये रिकॉर्ड कंगारू टीम की टेंशन बढ़ा रहा है।
36 साल से नहीं हारी इंडिया
अगर दिल्ली के रिकॉर्ड की बात करें तो दिल्ली में भारतीय टीम टेस्ट में पिछले 36 सालों से कोई मैच नहीं हारी है। दिल्ली में टीम इंडिया का एकतरफा सिक्का चलता है। याद हो कि 2017 में इंडिया और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला गया था।
यह भी पढ़ें – IND VS AUS: दिल्ली में जोरदार है टीम इंडिया का प्रदर्शन, 36 साल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ऑस्ट्रेलिया!
उस वक्त दिल्ली के लोकल बॉय और टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने शानदार 243 रनों की पारी खेली थी हालांकि मुकाबला ड्रॉ हो गया था।
टीम इंडिया का दिल्ली रिकॉर्ड
आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक 34 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से 13 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जानकारी के लिए बता दें कि 1987 में भारत को आखिरी बार इस मैदान में वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली थी लेकिन उसके बाद भारत ने यहां कोई मैच नहीं हारा है।
यह भी पढ़ें – SURYAKUMAR VS KAPIL DEV: टेस्ट में फ्लॉप सूर्या ने की कपिल देव की बराबरी, आपको निराश कर सकता है ये रिकॉर्ड
दिल्ली में स्पिनरों को मिलेगी मदद
गौरतलब है कि नागपुर में भारतीय स्पिनरों के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पानी भरते नजर आए थे जबकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर भी स्पिनरों को मदद मिलने वाली है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां की पिच काली मिट्टी से बनी है जहां गेंद ज्यादा बाउंस होती है।
धमाल मचाएगी जडेजा-अश्विन की जोड़ी
अगर मुकाबले में ऐसा हुआ तो एक बार फिर रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल का जलवा देखने को मिल सकता है जबकि कंगारू बल्लेबाजों को इस मुकाबले में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें :- खेल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -