- विज्ञापन -
Home Sports IND vs AUS T20: भारत ने 19वें ओवर में फिर लुटवाए रन,...

IND vs AUS T20: भारत ने 19वें ओवर में फिर लुटवाए रन, फैन्स को याद आ गए भुवनेश्वर कुमार

- विज्ञापन -

IND vs AUS T20: टीम इंडिया ने तिरुवनन्तपुरम में खेले गए पहले T-20 मैच में  साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित कर दिया। पिछलीबार के मुकाबले भारतीय Bowlers ने  गेंदबाजी पर ध्यान दिया और कमाल की बॉलिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को 106 के स्कोर पर ही रोक लियालेकिन इतने लो स्कोरिंग मैच में भी एक ओवर ऐसा रहा जिसमें जमकर रन लुटे।
दरअसल साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी के 19वें ओवर में 17 रन बनाए। भारत की तरफ से Arshdeep Singh ने ये ओवर डाला, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का लगा। पिछले कुछ मैच में डेथ ओवर्स में भारतीय बॉलर्स का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसका असर यहां भी दिखाई दिया।

साउथ अफ्रीका की पारी का 19वां ओवर: 4, 6, 1, 1, 4, 1, (बॉलर: अर्शदीप सिंह) 

अर्शदीप सिंह ने इस पारी में जबरदस्त बॉलिंग की थी, सिर्फ अपने आखिरी ओवर में वो महंगे साबित हुए। अगर उनके स्पेल को देखें तो उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिए और 3 विकेट लिए। 
•    1.2 ओवर: क्विंटन डी कॉक क्लिन बोल्ड
•    1.5 ओवर: आर. रेसो कैच आउट
•    1.6 ओवर: डेविड मिलर क्लीन बोल्ड  

फिर फैन्स को याद आए भुवनेश्वर कुमार

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज़ में Bhuvneshwar Kumar टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं, लेकिन यहां पहले मैच के बाद वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते हुए दिखे।दरअसल, पिछले कुछ मैच में भुवनेश्वर कुमार ने भारत की तरफ से 19वां ओवर डाला है, जिसमें वो काफी महंगे साबित हुए।

ऐसे में जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 19वें ओवर में रन लुटे तो फैन्स को भुवी याद आ गए। कुछ फैन्स ने लिखा कि भुवी हो या नहीं, 19वें ओवर में रन लुटना तय है। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने पहले Asia Cup में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में रन लुटवाए थे, फिर हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में महंगे साबित हुए थे। 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version