- विज्ञापन -
Home Sports IND vs AUS Test: अश्विन से निपटने के लिए डेविड वार्नर खेल रहेहर...

IND vs AUS Test: अश्विन से निपटने के लिए डेविड वार्नर खेल रहेहर तरह के शॉट, देखें Video

- विज्ञापन -

IND vs AUS Test: 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है जिसका आयोजन भारत में होने वाला है और इस सीरीज में 4 मुकाबले होने वाले हैं। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर डेविड वॉर्नर भारत के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकते हैं। वार्नर खतरनाक फॉर्म में हैं और बेंगलुरू में भारत के खिलाफ एक स्पेशल ट्रेंनिग कर रहे हैं जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दोनों हाथों से शॉट खेल रहे डेविड वॉर्नर

नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल बेंगलुरू में तैयारी कर रही है और आज नागपुर पहुंचेगी। बेंगलुरू में टीम की तैयारी के वीडियो निरंतर सामने आ रहे हैं जिसने भारतीय फैंस को भी डर में डाल दिया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वॉर्नर नेट्स में प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं। देखा जा सकता है कि वॉर्नर इसमें अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए पहले लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करते हैं वहीं बाद में घूमकर सीधे हाथ से एक शानदार शॉट मारते हैं जिससे साफ होता है कि वो भारतीय स्पिनर्स से बचने के लिए दोनों हाथों से बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।

Extraordinary skill – @davidwarner31 switching between batting left and right handed in the nets at Alur #INDvAUS pic.twitter.com/6cHhJAcvSm

— Louis Cameron (@LouisDBCameron) February 5, 2023

वैसे देखा जाए तो डेविड वॉर्नर का भारत में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। भारत में उनका औसत 24 के करीब है। वॉर्नर ने भारत में 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 35 के औसत से 1148 रन ही बना पाए हैं।

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, नाथन ल्योन, लांस मॉरिस, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version