- विज्ञापन -
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के पास सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। तो जानिए आखिर कौन-सा है वो रिकॉर्ड जिसे स्मिथ तोड़ सकते हैं…
ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं स्टीव स्मिथ
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 39 मैच खेले जिसमें उन्होंने 74 पारियों में 11 शतक बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया से स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 14 मैचों की 28 पारियों में 8 शतक जड़े हैं। इस हिसाब से अगर स्मिथ बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में 4 शतक लगा लेते हैं तो वो सचिन को पछाड़ देंगे।
स्मिथ के पास होंगी 8 पारियां
दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज में कुल 4 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। अगर स्मिथ सारे मैच खेलते हैं तो उनके पास 8 पारियां होंगी जिनमें उन्हें सचिन को पीछे छोड़ने के लिए 4 शतकीय पारियां खेलनी होंगी। अगर स्मिथ ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने में भी कामयाब हो जाएंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का शेड्यूल
पहला-टेस्ट मैच, 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा।
दूसरा मैच- 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में होगा
तीसरा मैच- 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा
चौथा मैच- 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा
- विज्ञापन -