- विज्ञापन -
Home Sports IND vs BAN: बांग्लादेश को ये गलती पड़ी भारी, बिना चौके-छक्के के 1...

IND vs BAN: बांग्लादेश को ये गलती पड़ी भारी, बिना चौके-छक्के के 1 गेंद पर भारत ने बनाए 7 रन; जानें कैसे

- विज्ञापन -

IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने अच्छा स्कोर खड़ा किया है और मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को 404 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनक हर कोई हैरान हो जाएगा क्योंकि एक गेंद पर 7 रन बन गए जबकि न तो चौका लगा और न ही छक्का लगा। तो जानिए कि ये चमत्कार कैसे हुआ।

बांग्लादेश को ये गलती पड़ गई भारी

दरअसल मैच के दौरान बांग्लादेश को उसकी एक गलती पांच रनों से चुकानी पड़ी, जिससे टीम इंडिया को एक ही गेंद पर 7 रन मिल गए। अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि भला बांग्लादेश ने ऐसी क्या गलती कर दी जो उसे इतनी भारी पड़ गई और बांग्लादेश की इस गलती का फायदा टीम इंडिया को मिला है। तो इसके बारे में पूरा वाक्या हम आपको बताते हैं।

हेलमेट पर थ्रो लगने की वजह से मिली मदद

दरअसल मैच में जब रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव बैंटिंग कर रहे थे तो उसी वक्त ये पूरा मामला हुआ। अश्विन ने तैजुल इस्लाम की गेंद पर आसान शॉट खेला, अश्विन और कुलदीप ने दौड़कर दो रन पूरे कर लिए और  इसी दौरान गेंद जब तक फील्डर के पास पहुंची तो फील्डर ने गेंद को उठाया और सीधे स्टंप पर थ्रो करने की कोशिश की लेकिन ये कोशिश नाकाम रही। गेंद सीधी जाकर विकेटकीपर के हेलमेट में लगी जो विकेट के पीछे रखा था। गेंद हेलमेट पर लगने की वजह से टीम इंडिया को और पांच रन एक्सट्रा मिल गए।

नियमों के तहत लगी पेनल्टी

बता दें कि ICC के नियमों के अनुसार अगर विकेटकीपर कीपिंग के दौरान अपना हेलमेट ग्राउंड पर रख देता है और खेल के दौरान अगर उस पर गेंद लगती है, तो फिर बल्लेबाजी करने वाली टीम को इसका फायदा मिलता है और इस तरह से टीम को 5 रन एक्स्ट्रा मिल जाते हैं और इसी का फायदा टीम इंडिया को भी मिला।

टीम इंडिया ने 404 रन पर सिमटी

बता दें कि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 404 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया है। जिसमें चेतेश्वर पुजारा, रवि अश्विन, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। अब बॉलिंग में भी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी हुई है, अब तक 8 रन पर बांग्लादेश के दो विकेट गिर चुके हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version