- विज्ञापन -
Home Sports IND vs BAN: अश्विन के बल्ले से इस तरह खुश हुए केएल राहुल,...

IND vs BAN: अश्विन के बल्ले से इस तरह खुश हुए केएल राहुल, नहीं रहा खुशी का ठिकाना

- विज्ञापन -

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है जिसमें ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दे दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है और भारत ने सीरीज जीतने के साथ ही चौथी बार बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया है।

बता दें कि ढाका में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन बेहद रोमांचक हो गया था जब 7 विकेट गिरने के बाद लग रहा था कि भारत ये मुकाबला हार जाएगा  लेकिन श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतकीय साझेदारी करके सिर्फ टीम को मुश्किल से ही नहीं निकाला बल्कि जीत भी दिला दी।

अश्विन के बल्ले से निकला विनिंग चौका

दरअसल रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से विनिंग चौका निकला। उन्होंने मेहदी हसन के ओवर में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और ओवर की पहली गेंद पर ही पुल करके छक्का जड़ दिया तो वहीं आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगाकर टीम इंडिया को जीत भी दिला दी।

इस तरह मिली टीम इंडिया को जीत

तो बता दें कि विनिंग शॉट निकलते ही कप्तान केएल राहुल ड्रेसिंग रूम में उछल पड़े और जीत का जश्न मनाने लगे। टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले अश्विन ने 62 गेंद में 42 रन बनाए और उनके जोड़ीदार श्रेयस अय्यर ने 46 गेंद में 29 रनों की शानदार पारी खेली।

दूसरे टेस्ट मैच का हाल

देखा जाए तो बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 145 रनों का टारगेट दिया था। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 314 रन बनाए थे और जब दूसरी पारी में भारत बल्लेबाजी करने उतरा तो 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कहां टीम इंडिया?

अब भारत की इस जीत के बाद रिकॉर्ड देखें तो बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल के दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम के 58.93 अंक हैं जबकि 76.92% अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर काबिज है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version