- विज्ञापन -
Home Sports IND vs BAN 1st test: वनडे के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी...

IND vs BAN 1st test: वनडे के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच खेली जाएगी टेस्टी सीरीज, पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान

- विज्ञापन -

IND vs BAN 1st test: भारत और बांग्लादेश के बीच फिलहाल वनडे सीरीज जारी है जिसके बाद 14 दिसंबर से दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। बांग्लादेश ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। फिलहाल जारी की गई लिस्ट में ज़ाकिर हसन नया नाम शामिल हुआ है क्योंकि उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं टेस्ट में टीम की कमान शाकिब अल हसन को सौंपी गई है।

टीम में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

आपको बता दें कि एक तरफ जहां पहले टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश ने टीम की घोषणा की है तो वहीं दूसरी तरफ टीम में मुशफिकुर रहीम, यासिर अली और तस्कीन अहमद की टेस्ट टीम में वापसी हुई है और इसमें शाकिब अल हसन कप्तानी करते नजर आएंगे।

कौन हैं जाकिर हसन

दरअसल जाकिर हसन इससे पहले बंग्लादेश के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से ही उन्हें दोबारा नेशनल टीम में शामिल किया गया है। इस बारे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर मिनहाजुल का कहना है कि जाकिर टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से प्रदर्शन कर रहा है।

ये रहा टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं।

-पहला टेस्ट 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होगा।

-दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा।

पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों देशों की टीम

बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक।

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version