- विज्ञापन -
Home Sports IND vs BAN 1st Test: भारतीय टीम ने नहीं दिया बांग्लादेश को फॉलो-ऑन,जानिए...

IND vs BAN 1st Test: भारतीय टीम ने नहीं दिया बांग्लादेश को फॉलो-ऑन,जानिए क्या रही वजह

- विज्ञापन -

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने फर्स्ट इनिंग में 404 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पत्तों की तरफ बिखरती नजर आई और सिर्फ 150 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश के इतने कम स्कोर बनाने के बाद भारत के पास उसे फॉलो ऑन देने का मौका था लेकिन टीम ने दोबारा बल्लेबाजी करना चाहा। इसे लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ बहस छिड़ गई है और इसी बीच आपकों बताने जानना जरूरी है कि आखिरकार टीम इंडिया ने फॉलो ऑन क्यों नहीं दिया।

भारतीय टीम ने इस वजह से नहीं दिया फॉलो ऑन

गेंदबाजों को मिलेगा आराम

दरअसल भारतीय टीम के फॉलो ऑन देने के पीछे एक वजह है गेंदबाजों को आराम देना। गेंदबाज लगातार डेढ़ दिन से बॉलिंग कर रहे हैं तो ऐसे में लगातार गेंदबाजी करने से उनके चोटिल होने की संभावना भी है। अब इसी के चलते भारतीय टीम अगर आज पूरे दिन बल्लेबाजी करती है तो बॉलर्स को रेस्ट मिल जाएगा और वो अगले दिन पूरे जोश के साथ बांग्लादेश की कमर तोड़ सकेंगे।

प्वाइंट्स टेबल में नहीं मिलेगा फायदा

बता दें कि भारतीय टीम फॉलो ऑन देकर बांग्लादेश को 254 रनों से पहले आउट करके इस मैच को एक पारी से जीत सकती थी लेकिन इससे भी भारत को प्वाइंट्स टेबल में कोई अलग फायदा नहीं मिलेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के नियमो के मुताबिक हर टीम को जीत के लिए 6 प्वाइंट मिलते हैं फिर चाहे वो एक पारी से जीते या फिर दोनों पारी खेलकर जीत हासिल करें।

बल्लेबाजों की लय हो सकती है बेहतर

बांग्लादेश को फॉलो ऑन ना देने के पीछे एक वजह बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा समय बिताने देना भी हो सकती है। पहली पारी में श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी बल्लेबाजी की थी तो वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली, के एल राहुल के साथ बाकी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे ऐसे में इस पारी के माध्यम से टीम उन्हें अपनी गलती सुधारने का मौका देना चाहेगी।

टीम के फैसले को मिला आकाश चोपड़ा का समर्थन

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के फॉलो ऑन को लेकर छिड़ी बहस पर कांमेंट्रेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपना बयान दिया है और इस फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने एक ट्विटर यूजर के उस ट्वीट पर रिप्लाई किया जिसमें कहा था कि अभी भी मैच में 2.5 दिन बचे हैं ऐसे में इतनी जल्दी क्या है? इस पर आकाश चोपड़ा ने लिखा है कि मैं इससे 100 परसेंट सहमत हूं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version