- विज्ञापन -
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से खेला जाना है। जबकि सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को भारत के हाथों हार मिली है। मैच से पहले बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और इसी के साथ मेजबान टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। दरअसल टीम के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन पीठ में चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर नासूम अहमद को जगह दी गई है। नासूम अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए सफ़ेद गेंद के 32 मुकाबलों में नजर आ चुके हैं लेकिन अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।
स्पिनर को क्यों मिली जगह?
बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज की जगह स्पिनर को शामिल किया है इसके पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल टीम के कप्तान शाकिब अल हसन के कंधे में चोट है जिसके चलते वे गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी गेंदबाजी नहीं की थी ऐसे में नासूम अहमद को उनके बैक अप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
इन खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता
बता दें कि तेज गेंदबाज इबादत होसैन के अलावा पहले टेस्ट की शुरुआत से ठीक पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते शोरीफुल इस्लाम भी बाहर हो गए हैं। इसके अलावा बल्लेबाज अनामुल हक़ को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं पहले टेस्ट में प्लेइंग XI से बाहर रहने वाले मोमिनुल हक़ को दूसरे टेस्ट के भी स्क्वाड में जगह मिली है।
ये होगी बांग्लादेश का स्क्वायड
शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा।
- विज्ञापन -