- विज्ञापन -
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का शानदार मौका है। ऐसे में अगर वो 13 रन बना लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमेन को पीछे छोड़ सकते हैं।
दरअसल चेतेश्वर पुजारा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 97 मैच खेले हैं और 6984 रन बनाए हैं। वो क्रिकेट के लीजेंड और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन को टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ने के बस कुछ ही रनों के करीब हैं।
ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने के लिए पुजारा को बनाने हैं बस इतने रन
दरअसल सर डॉन ब्रैडमैन ने कुल 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए हैं। जबकि चेतेश्वर पुजारा अब तक टीम इंडिया के लिए 97 टेस्ट मैच खेले चुके हैं और 6984 रन बना लिए हैं इस हिसाब से अगर पुजारा 13 रन बना लेते हैं तो टेस्ट फॉर्मेट में टोटल रन बनाने के मामले में वो ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ देंगे।
जबरदस्त फॉर्म में हैं पुजारा
आपको बता दें कि टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पुजारा ने एक शतकीय पारी भी खेली थी। चटगांव में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में पुजारा ने 90 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी।
- विज्ञापन -