- विज्ञापन -
IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज से आगाज होने वाला है जिसका पहला मैच आज रांची में खेला जाएगा। इससे पहले वनडे में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब टी20 में कीवीओं को धूल चटाने का इरादा रखेगी। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं तो वहीं न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में है। टी20 की टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया गया है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान रांची का मौसाम साफ रहेगा। दिन में यहां का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है हालांकि रात के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज होगी और पारा लुढ़क कर 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा। राहत की बात ये है कि पूरे दिन और मैच के दौरान रांची में बारिश होने के कोई आसार नजर नहीं आए हैं यानी की मैच के दौरान कोई रुकावट नहीं होगी।
पिच का मिजाज
आपको बता दें कि रांची का जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम भारत के बाकी के मैदानों से अलग है। वैसे ये स्टेडियम कुछ बड़ा है जहां पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती है और रन भी खूब बनते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रांची में इससे पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। साल 2016 में यहां पर खेले गए टी20 मुकाबले में 196 रन बने थे। उसके बाद पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक बार 118 और एक बार 196 रन बनाए। देखा जाए तो ये मैदान रन बटोरने के लिए काफी बढ़िया है।
- विज्ञापन -